ePaper

एक फैसला जिसने बदल दी जिंदगी, AIIMS से MBBS के बाद, IAS बनी हरियाणा की बेटी

15 Jan, 2026 12:21 pm
विज्ञापन
IAS Success Story

अंकुर लाथर IAS (क्रेडिट- फेसबुक)

IAS Success Story: आज हम हरियाणा की बेटी अंकुर लाठर (IAS Ankur Lather) की सक्सेस स्टोरी जानेंगे. अंकुर IAS बनने से पहले AIIMS से MBBS की पढ़ाई कर चुकी हैं. फिर देश सेवा करने का ख्याल आया और अंकुर ने UPSC की तैयारी शुरू की. आइए, जानते हैं उनके सफर के बारे में.

विज्ञापन

IAS Success Story: सेट करियर, सुरक्षित फ्यूचर और आरामदायक जिंदगी, सब कुछ होते हुए भी हरियाणा की इस बेटी ने UPSC का कठिन रास्ता चुना. देश की देश की सबसे मुश्किल परीक्षा UPSC की तैयारी का फैसला आसान नहीं था. पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन हार मानना उनके स्वभाव में कभी था ही नहीं. यही जिद, यही जुनून और यही आत्मविश्वास उन्हें IAS बनने की ओर एक कदम और करीब ले गया. हम बात कर रहे हैं डॉ अंकुर लाठर (IAS Ankur Lather) की.

IAS Success Story: पिता से मिली प्रेरणा

अंकुर लाठर हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव राजगढ़ से आती हैं. उन्होंने सीमित संसाधन में जी तोड़ मेहनत करके सफलता हासिल की है. हालांकि, परिवार वालों का पूरा सपोर्ट रहा. अंकुर लाठर के पिता करण सिंह लाठर जानवरों के डॉक्टर हैं. अपने पिता से ही उन्हें डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली.

AIIMS Doctor: एम्स पहुंचने का सपना किया पूरा

पढ़ाई की बात करें तो अंकुर लाथर हमेशा से पढ़ने में अच्छी थीं. उन्होंने 10वीं में 94% और 12वीं में 91% अंक हासिल किए. शुरुआती पढ़ाई गांव में करने के बाद वे हिसार के एक सीबीएसई स्कूल में पढ़ने चली गईं. इसके बाद उन्होंने MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया और AIIMS पहुंच गईं.

IAS Ankur Lather: पहले प्रयास में हुईं असफल

अंकुर लाठर के पास एक सेट फ्यूचर और करियर था. लेकिन उन्हें देश सेवा करने थी. ऐसे में उन्होंने साल 2013 में UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की. MBBS से पढ़ाई करने के कारण उन्होंने मेडिकल साइंस को अपना ऑप्शनल विषय चुना. पहली कोशिश में असफलता मिली. लेकिन लगातार मेहनत के दम पर अंकुर लाठर ने आखिरकार UPSC CSE 2016 में ऑल इंडिया रैंक 77 हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें- जोधपुर की लाडली ने बिहार में गाड़ा झंडा! पहले ही प्रयास में बनीं IAS

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें