IAS Success Story: बीते कुछ सालों में राजस्थान से कई आईएएस आईपीएस निकले हैं. ऐसा ही एक नाम हैं, कृष्णा जोशी. कृष्णा जोशी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा में सफलता हासिल की है. दिलचस्प बात ये है कि राजस्थान की इस बेटी का कैडर बिहार है यानी कि वे अपनी सेवा बिहार में दे रही हैं. आइए, जानते हैं आईएएस कृष्णा जोशी की सफलता (IAS Krishna Joshi Success Story) की कहानी.
IAS Success Story: पिता वकील, बेटी बन गई आईएएस
कृष्णा का जन्म 08 अक्टूबर 2001 (Krishna Joshi IAS Date of Birth) को हुआ था. वे मूल रूप से जोधपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता पेशे से वकील हैं. कृष्णा जोशी ने 22 साल की छोटी उम्र में आईएएस बनकर सभी को चौंका दिया. कृष्णा जोशी का ये सफर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. उनके पिता ने उन्हें हमेशा सिविल सेवा में आने के लिए प्रेरित किया.
Krishna Joshi IAS Education: कहां से हुई पढ़ाई लिखाई?
उनकी शुरुआती पढ़ाई से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई जोधपुर से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी
IAS Krishna Joshi Rank: पहले प्रयास में कृष्णा जोशी ने पाई सफलता
कृष्णा जोशी की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए उम्मीद की रोशनी है, जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा का सपना देखते हैं. पहले ही प्रयास में 2023 में परीक्षा पास कर 73वीं रैंक हासिल करना सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, धैर्य और अटूट विश्वास की जीत है. कई रातों की जागरण, अनगिनत असफलताओं का डर और परिवार की उम्मीदों का बोझ, इन सबके बीच कृष्णा ने हार नहीं मानी. उनका सफर बताता है कि जब इरादे मजबूत हों और दिल में कुछ कर दिखाने की आग हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
IAS Krishna Joshi Current Posting: कहां कार्यरत हैं कृष्ण जोशी?
कृष्णा जोशी को वर्ष 2025 में बिहार के नालंदा जिले में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. उन्हें नालंदा जिले की सरफराज में सहायक कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली थी. उनसे कई सारे युवाओं को प्रेरणा मिलती है.
यह भी पढ़ें- UPSC Interview Tips: नहीं क्रैक हो पा रहा है इंटरव्यू? इन 7 टिप्स की मदद से मिलेगी जीत

