ePaper

इनकम टैक्स ट्रेनिंग के वक्त आया रिजल्ट, चमका 'हुनर' का टैलेंट, बन गईं IAS

6 Nov, 2025 3:21 pm
विज्ञापन
IAS Hunar Kular Success Story

Success Story: IAS हुनर कुलार (Photo: Social Media)

IAS Hunar Kular Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा एक बार क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं. वहीं, एक नाम हुनर कुलार का सामने आया है. हुनर ने UPSC Civil Service की परीक्षा को बैक टू बैक दो बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन

IAS Hunar Kular Success Story: UPSC परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. कई उम्मीदवारों को इसे पास करने में सालों लग जाते हैं. लेकिन हरियाणा की रहने वाली हुनर कुलार (Hunar Kular) ने अपने नाम से एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने न सिर्फ एक बार बल्कि लगातार दो बार UPSC परीक्षा पास करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

IAS Hunar Kular Success Story: कौन हैं हुनर कुलार?

हुनर कुलार मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से हुई. बचपन से ही हुनर पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उन्हें सामाजिक विषयों में रुचि थी और यही वजह रही कि वो आगे चलकर सिविल सर्विस में जाने का सपना देखने लगीं.

दिल्ली से पढ़ाई

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद हुनर ने दिल्ली के मशहूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने जेएनयू (JNU) से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो UPSC की परीक्षा जरूर देंगी. कॉलेज खत्म होते ही हुनर ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

साल 2023 में हुनर ने पहली बार UPSC परीक्षा दी और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 358 हासिल हुई. इस रैंक के साथ वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IRS) में चुनी गईं. लेकिन हुनर ने यहां रुकना सही नहीं समझा. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान ही UPSC 2024 की तैयारी जारी रखी. मेहनत रंग लाई और इस बार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 72 मिली. यानी IRS अधिकारी से अब वो IAS बन गईं.

हुनर ऐसे बनीं IAS

साल 2023 में हुनर ने पहली बार UPSC परीक्षा दी और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 358 हासिल हुई. इस रैंक के साथ वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IRS) में चुनी गईं. लेकिन हुनर ने यहां रुकना सही नहीं समझा. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान ही UPSC 2024 की तैयारी जारी रखी. मेहनत रंग लाई और इस बार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 72 मिली. यानी IRS अधिकारी से अब वो IAS बन गईं.

यह भी पढ़ें: क्लासिकल सिंगर से बनीं IAS, पल्लवी ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें