बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा और हुगली हिंसा मामले में बीजेपी को दोषी ठहराया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी के कारण से ये घटना घटी. बीजेपी ने बिना किसी अनुमति के समय बदल दिया. हाईकोर्ट ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते, इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा. पुलिस ने भी इसकी अनुमति नहीं दी थी.
उन्होंने कहा कि मीटिंग दोपहर में होने वाली थी, लेकिन भाजपा के लोगों ने जान बूझ कर नामाज के समय का इंतजार किया. वे बंदूक और आर्म के साथ डांस किये थे और बुलडोजर लेकर गये थे. धार्मिक मीटिंग में हथियार लेकर क्यों जाएंगे? बता दें कि ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा भेजी गयी फैक्ट फाइडिंग कमेटी पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इस टीम की क्या है जरूरत है जब स्थिति सामान्य हो रही है. ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि हेट स्पीच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने इसके कोलकाता पुलिस आयुक्त को निर्देश दे दिये हैं.
फैक्ट फाइडिंग टीम ने क्या कहा
इधर फैक्ट फाइडिंग टीम ने इसकी रिपोर्ट पेश कर दी है. टीम में शामिल सदस्यों का कहना था कि ये हिंसा सुनियोजित थी और लोगों को पहले से ही उकसाया गया था. कमेटी में शामिल सदस्यों ने कहा कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात कर इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे. बता दें कि इस रिपोर्ट में ममता बनर्जी की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया. उनका कहना है कि सरकार की असक्षमता की वजह से हिंसा भड़की.
क्या है पूरा मामला
हावड़ा के शिवपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. ऐसी ही तस्वीरें हुगली के रिसड़ा में देखने को मिली थी. हिंसा के बाद के इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया. हालांकि, वर्तमान परस्थिति पर पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है. इस घटना के बाद राज्य में सियासी घमासाम मच गया है. भाजपा ने इसे टीएमसी नेताओं ने का साजिश करार दिया है.