26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : युवक की हत्या के बाद विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा- ‘TMC की साजिश’, BJP ने लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है. वहीं, बीजेपी ने भी राज्यपाल पत्र लिखकर कई मांग किए है.

बंगाल पंचायत चुनाव : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है. मृतक फूलचंद शेख (45) के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब शेख रतनपुर गांव में ताश खेल रहे थे, तब टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

बीजेपी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

वहीं, इस मामले पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद डॉ सुकांत मजुमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आगामी पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती का अनुरोध किया है. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बरकरार है, तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं? उन्होंने बताया कि हमने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

कांग्रेस ने भी जताया विरोध

पुलिस के अनुसार, शेख को कंडी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, टीएमसी ने इस घटना में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और इस सिलसिले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह स्पष्ट संकेत है कि टीएमसी बाहुबल का इस्तेमाल कर पंचायत चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. अगर टीएमसी बुलेट (गोली) से जीतना चाहती है तो बैलेट (मतपत्रों) का क्या फायदा.”

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से ही हिंसा शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जमकर बरसे अधीर रंजन नामांकन दाखिल करने के पहले दिन शेख की हत्या

आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन शेख की हत्या कर दी गई. मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि शेख को छह गोलियां लगीं. उन्होंने दावा किया कि दो घायल व्यक्ति भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. वहीं, टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि हत्या का कारण निजी रंजिश है और कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें