10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस माकपा व तृणमूल जिम्मेदार : मोदी

पीएम ने बारासात के भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार व बशीरहाट की प्रार्थी रेखा पात्रा के समर्थन में कीं चुनावी सभाएं

पीएम ने बारासात के भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार व बशीरहाट की प्रार्थी रेखा पात्रा के समर्थन में कीं चुनावी सभाएं बैरकपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बारासात से भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार के समर्थन में अशोकनगर स्थित हरिपुर मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, माकपा और तृणमूल पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की दुर्दशा और बर्बादी के लिए तीनों पार्टियां ही गुनाहगार हैं. पीएम ने कहा कि आज भारत विकसित होने के रास्ते पर चल पड़ा है. इस विकास का सबसे मजबूत पिलर पूर्वी भारत है. पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने पूर्वी भारत पर जितना खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 वर्षों में भी खर्च नहीं हुआ था. जबसे आपने मुझे सेवा का मौका दिया, हमने रेलवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयरपोर्ट हर तरह से पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम किया है. कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया ये निवेश रोजगार और स्वरोजगार के लिए अवसर बना रहा है. यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज संपदाएं हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी कोस्ट लाइन है. एक समय था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था. आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं. नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं. बंगाल की यह दुर्दशा, बर्बादी किसने की? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने. अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है. कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं. लोग जानते हैं कि सीपीएम को दिया हर वोट तृणमूल के खाते में जायेगा. तृणमूल और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जिसने खाया है, उससे बाहर निकालूंगा : प्रधानमंत्री ने कहा,“ मैंने गारंटी दी थी कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया. अब मोदी देश को और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है. मोदी की गारंटी है कि जिसने खाया है, उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया और उसको लौटाऊंगा. ये मोदी की गारंटी है. तृणमूल नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ मिले हैं, उसके एक-एक रुपये का हिसाब होगा. जिसका लूटा है, उसको वापस कैसे मिले, इसके लिए कानूनी रास्ते बना रहा हूं. अब तक लगभग 17000 करोड़ रुपये उन लोगों को वापस दे चुका हूं, जिसके पैसे लूटे गये थे. बंगाल में भी आपका लूटा हुआ, धन आपको वापस मिले इसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं. भ्रष्ट नेताओं के काले धन का होगा एक्स-रे : पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन गरीबों की आय का एक्स-रे करने की बात करता है, लेकिन हम उसके भ्रष्ट नेताओं के काले धन का एक्स-रे करेंगे. यह एक्स रे ऐसा होगा कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी. इंडिया गठबंधन को देश के विकास की चिंता नहीं. उसे केवल तुष्टीकरण की राजनीति में दिलचस्पी है. बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही तृणमूल : मोदी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल ने ओबीसी को जो धोखा दिया, उसकी पोल कोर्ट ने खोल दी है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने कहा है कि मुसलमान की 77 जातियों को ओबीसी घोषित करना गैरकानूनी है. यानी तृणमूल ने लाखों ओबीसी नौजवानों का हक रातोंरात वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद जजों की नीयत और न्यायपालिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं. पूरा देश देख रहा है कि कैसे तृणमूल, बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है. तृणमूल को बर्दाश्त नहीं सच : पीएम ने कहा कि तृणमूल से सच बर्दाश्त नहीं होता है. जो भी उनके गुनाह सामने लाता है, तृणमूल उसे टार्गेट करती है. तृणमूल के एक एमएलए ने साफ कहा था कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे. इस पर बंगाल के संतों ने तृणमूल से रिक्वेस्ट की कि जरा आप अपनी गलती सुधार लीजिए, लेकिन तृणमूल ने संत समाज को ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया. तृणमूल रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन जैसी संस्थाओं के संतों को अपमानित कर रही है. यह सब अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel