30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : फिल्म इंडस्ट्री के 90 फीसदी एक्टर जुड़े हैं मवेशी तस्करी से, देव ने अचानक क्यों कह दी ये बात…

West Bengal : देव ने कहा, मैं बहुत हैरान हूं कि जो सबूत ईडी और सीबीआई के पास थे वो शुभेंदु अधिकारी के हाथ क्यों और कैसे आ गए.यह केवल ईडी या सीबीआई के पास होना चाहिए या यह गृह मंत्रालय के पास होना चाहिए या यह अदालत के पास होना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये जानकारी इन चार लोगों के अलावा किसी और तक जानी चाहिए.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में शनिवार को छठे चरण का चुनाव होना है जहां भाजपा के हिरण्मय भट्टाचार्य का मुकाबला तृणमूल के देव (Dev) से होना है. प्रारंभ से ही, वोटों को लेकर देव और हिरणों के बीच संघर्ष बढ़ गया है.कभी हिरन देव को ताना मार रहे हैं तो कभी देव हिरन पर कटाक्ष कर रहें है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर ‘देवे की कीर्ति’ पोस्ट किया. जिस पोस्ट में उन्होंने बैंक खाते में जमा राशि का दस्तावेज अपलोड किया था. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी की इस पोस्ट में 25.01.2017 के कुछ पैसों के लेन-देन का लेखा-जोखा भी उजागर किया गया है. हालांकि इस पोस्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि प्रभात खबर द्वारा नहीं की गई है.

देव ने शुभेंदु अधिकारी पर किया पलटवार

शुभेंदु अधिकारी के इस पोस्ट पर देव ने करारा जवाब देते हुए शो का एक पोस्टर भी पोस्ट किया. जहां अन्य अभिनेता, अभिनेत्रियों के साथ हिरण्मय भट्टाचार्य की तस्वीरें और नाम हैं. देव ने लिखा, शुभेंदु दा, आप कहां मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, आप हिरण के नक्शेकदम पर गिरकर पार्षद बनते जा रहे हैं. मैंने कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं, मुझे यह भी पता है कि आप मुझसे प्यार करते हैं और मवेशी तस्करी के पैसे की बात हो रही है, आपके बेटे हीरो हिरण ने भी पिंटू मंडल से पैसे लिये थे. देव ने बड़ा बयान दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री के 90 फीसदी एक्टर जुड़े हैं मवेशी तस्करी से.

सबूत ईडी-सीबीआई के पास थे वो शुभेंदु अधिकारी के हाथ कैसे लगे

देव का कहना है कि मुझे नहीं पता कि शुभेंदु अधिकारी की पोस्ट देखने के बाद किसे धन्यवाद दूं. हिरण या शुभेंदु दा को. सबसे पहले तो जब किसी एजेंसी की जांच होती है तो उस जांच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. मैं बहुत हैरान हूं कि जो सबूत ईडी और सीबीआई के पास थे वो शुभेंदु अधिकारी के हाथ क्यों और कैसे आ गए.यह केवल ईडी या सीबीआई के पास होना चाहिए या यह गृह मंत्रालय के पास होना चाहिए या यह अदालत के पास होना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये जानकारी इन चार लोगों के अलावा किसी और तक जानी चाहिए. ये बेहद गोपनीय दस्तावेज हैं. देव ने यह भी कहा, ‘इससे ​​पता चलता है कि शुभेंदु अधिकारी के पास सूत्र हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैंने जो पैसा लिया था वह वापस कर दिया है. मैं उस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करूंगा.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, तृणमूल काे चोर कहने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करुंगी दायर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें