वाम मोरचा तथा कांग्रेस गठबंधन,तृणमूल और भाजपा की बीच मुख्य लड़ाइ होने की संभावना है.शुक्रवा को तेज गरमी की परवाह भी राजनीतिक दलों और नेताओं ने नहीं की. चुनाव प्रचार में सभी एक-दूसरे पर भारी पड़ना चाह रहे थे. किसी पार्टी के दौरा रैली निकाली गयी तो किसी ने महा जुलूस निकाला.सुबह इसकी शुरूआत सबसे पहले भाजपा ने की. रीतेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा ने महा जुलूस निकाला. इस जुलूस की शुरूआत रायगंज के कस्बा से हुयी. इसने राजपथ की परिक्रमा की और सिलीगुड़ी मोड़ पर जुलूस का समापन हुआ.
इसमें भारी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे.भारी भीड़ से गदगद रितेश तवारी ने नगरपालिका चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा कि प्रचंड गरमी के बाद भी जिस तरह से भारी संख्या में लोग उमड़े हैं,उससे साफ है कि नगरपालिका चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर में विभिन्न स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस,वाम मोरचा तथा कांग्रेस द्वारा भी रैली निकाली गयी. इसके अलावा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार घर-घर जाकर भी मतदाताओं से मिले और वोट देने की अपील की.