11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

300 दिव्यांगों को सचल बनाने का प्रयास

हावड़ा. हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की सेवा यात्रा के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बनारस रोड बिराडिंगी स्थित ट्रस्ट के निर्माणाधीन सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित ‘दिव्यांग सहयोग शिविर’ में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, नदिया, बांकुड़ा के विभिन्न स्थानों से आये लगभग 300 दिव्यांगों […]

हावड़ा. हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की सेवा यात्रा के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बनारस रोड बिराडिंगी स्थित ट्रस्ट के निर्माणाधीन सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित ‘दिव्यांग सहयोग शिविर’ में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, नदिया, बांकुड़ा के विभिन्न स्थानों से आये लगभग 300 दिव्यांगों को उनकी आवश्यकतानुसार व्हील चेयर, ट्राइ साइकिल, ब्लाइंड स्टीक, बैशाखी, रेडियो इत्यादि प्रदान किये गये. शिविर प्रभारी द्वय सत्यनाराण खेतान व अजीत वर्मा ने बताया कि सभी दिव्यांगों को खाद्य-सामग्री व दैनिक उपयोगी अन्य कई सामान भी प्रदान किये गये. समाजसेवी दीनदयाल गुप्ता ने श्रीगणेशजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दीप प्रज्जवलित करते हुए उद्योगपति ओम जालान ने कहा कि पेयजल सेवा के साथ ही सभी प्रकार के सेवा कार्यों में ट्रस्ट की सक्रियता उसके सच्चे सेवा-संकल्प को दर्शाती है.

उद्योगपति दिनेश आडुकिया ने बनारस रोड जैसे औद्योगिक इलाके में ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे ‘सेवा सदन’ के निर्माण को अंचल के कल-कारखानों में काम करनेवाले मजदूरों व निवासियों के लिए संजीवनी के समान बताया. समाजसेवी शिवकुमार लोहिया, समाजसेवी बासुदेव टिकमानी, जगदीश गोयल ने भी ट्रस्ट के सेवाकार्यों की भूरि-भूरि प्रंशसा की. ट्रस्ट के सेवाकार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने बताया कि बिराडिंगी बनारस रोड में निर्माणाधीन ट्रस्ट के इस पांच मंजिला सेवा सदन में विविध सेवाओं से समाज को उपकृत किया जायेगा.

यहां पर निःशुल्क दातव्य चिकित्सालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना है. इस अवसर पर ट्रस्ट के कृपाराम गोयल, अनिल कुमार गोयल, राजबीर गोयल, गिरीश कुमार माधोगढ़िया, राजेश अग्रवाल, शंकरलाल हाकीम, गोपीराम केडिया, राजकुमार बंसल व श्यामलाल डोकानिया ने अतिथियों कोे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सहयोगी संस्थाओं में हरियाणा सेवा सदन के विष्णु दास मित्तल, हरियाणा जागृति संघ के राजेश अग्रवाल, स्वर्णिम फाउंडेशन के डाॅ सीपी वर्मा, सावित्री अनिता सेवा ट्रस्ट के सांवरमल अग्रवाल और साबू फाउंडेशन के प्रभु दयाल साबू सहित राम सिंह यादव, राजेश सिंह, आशीष बंसल, लक्की खेतान आदि का सक्रिय सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुरेश कुमार भुवालका ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel