उद्योगपति दिनेश आडुकिया ने बनारस रोड जैसे औद्योगिक इलाके में ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे ‘सेवा सदन’ के निर्माण को अंचल के कल-कारखानों में काम करनेवाले मजदूरों व निवासियों के लिए संजीवनी के समान बताया. समाजसेवी शिवकुमार लोहिया, समाजसेवी बासुदेव टिकमानी, जगदीश गोयल ने भी ट्रस्ट के सेवाकार्यों की भूरि-भूरि प्रंशसा की. ट्रस्ट के सेवाकार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने बताया कि बिराडिंगी बनारस रोड में निर्माणाधीन ट्रस्ट के इस पांच मंजिला सेवा सदन में विविध सेवाओं से समाज को उपकृत किया जायेगा.
यहां पर निःशुल्क दातव्य चिकित्सालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना है. इस अवसर पर ट्रस्ट के कृपाराम गोयल, अनिल कुमार गोयल, राजबीर गोयल, गिरीश कुमार माधोगढ़िया, राजेश अग्रवाल, शंकरलाल हाकीम, गोपीराम केडिया, राजकुमार बंसल व श्यामलाल डोकानिया ने अतिथियों कोे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सहयोगी संस्थाओं में हरियाणा सेवा सदन के विष्णु दास मित्तल, हरियाणा जागृति संघ के राजेश अग्रवाल, स्वर्णिम फाउंडेशन के डाॅ सीपी वर्मा, सावित्री अनिता सेवा ट्रस्ट के सांवरमल अग्रवाल और साबू फाउंडेशन के प्रभु दयाल साबू सहित राम सिंह यादव, राजेश सिंह, आशीष बंसल, लक्की खेतान आदि का सक्रिय सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुरेश कुमार भुवालका ने किया.