इस बार के ग्राम पंचायत चुनाव में डुवार्स इलाके में हम लोग भारी संख्या में विजय प्राप्त करेंगे. बैठक के दौरान बूथ स्तर पर कमिटी को मजबूत करने और आम जनता को जोड़ने पर भी चर्चा की गयी. श्री बारला ने कहा, आज बंद चाय बागानों के कारण चाय बागानों में भुखमरी एवं पलायन जारी है और राज्य सरकार डुआर्स को स्विट्जरलैंड बनाने का सपना दिखाकर गरीबों का शोषण कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बानरहाट में भाजपा और श्रमिक संगठन की बैठक
जलपाईगुड़ी. गुरुवार को बानरहाट मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा की बानरहाट ब्लॉक कमिटी और डुआर्स स्तर की भारतीय टी वर्कर्स यूनियन की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बानरहाट ब्लॉक कमिटी के अध्यक्ष उमेश यादव एवं श्रमिक संगठन के चेयरमैन जॉन बारला ने की. बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान श्री बारला ने बताया कि […]
जलपाईगुड़ी. गुरुवार को बानरहाट मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा की बानरहाट ब्लॉक कमिटी और डुआर्स स्तर की भारतीय टी वर्कर्स यूनियन की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बानरहाट ब्लॉक कमिटी के अध्यक्ष उमेश यादव एवं श्रमिक संगठन के चेयरमैन जॉन बारला ने की. बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान श्री बारला ने बताया कि डुवार्स इलाके में जितने भी चाय बागान हैं, सभी में भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है. आज 120 चाय बागानों में हमारे श्रमिक संगठन का गठन हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement