11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉर्थ बंगाल मेडिका क्लिनिक पर लगा मनमानी का आरोप

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बाद एक के बाद एक कई निजी अस्पतालों पर मनमानी तरीके से बिल लेने और धांधली करने का मामला सामने आने लगा है. दो दिन पहले ही सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम के बाद अब स्थानीय प्रधाननगर स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिका क्लिनिक नामक निजी […]

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बाद एक के बाद एक कई निजी अस्पतालों पर मनमानी तरीके से बिल लेने और धांधली करने का मामला सामने आने लगा है. दो दिन पहले ही सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम के बाद अब स्थानीय प्रधाननगर स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिका क्लिनिक नामक निजी अस्पताल पर मनमानी करने का आरोप लगा है.

यह आरोप सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पीड़ित मरीज व देशबंधुपाड़ा निवासी मलय चौधरी ने लगाया है. उन्होंने मेडिका क्लीनिक के प्रबंधन पर बिल में गड़बड़ी करने का दावा किया है. इस गड़बड़ी का खामियाजा श्री चौधरी दो वर्षों से भोग रहे हैं. उन्हें अब-तक इएसआइ से भुगतान नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि वह एक बॉटलिंग प्लांट में नौकरी करते हैं. वह सात दिसंबर 2014 को सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे.

उसी दिन उन्हें मेडिका क्लीनिक में भरती कराया गया. स्वस्थ होने के तीन दिन बाद यानी 10 दिसंबर को उन्हें क्लिनिक से छुट्टी कर दी गयी. क्लिनिक प्रबंधन ने उनसे इलाज बाबद कुल 72, 384 रूपये लिये. बाद में इस बिल इएसआइ ने भी अनुमोदित किया. इएसआइ के अधिकारियों ने उनके एक हाथ टूटने के बाद जो प्लेट लगाया गया उसका बिल अलग से बनवाकर जमा देने को कहा .

मेडिका क्लिनिक ने दूसरा बिल अलग से बनाकर दिया लेकिन दूसरा बिल पहले बिल से कम था. दूसरा बिल करीब 67 हजार का था. पहले बिल हाथ में प्लेट लगाने का चार्ज 9,390 रूपये जोड़ रखा था. जबकि दूसरे बिल में मात्र 6, 656 रूपये ही जोड़ा गया था. रकम की इतनी हेरफेर की वजह से उनका आजतक इएसआइ का क्लेम अटका पड़ा है. उनका कहना है कि क्लीनिक प्रबंधन से कई बार सही बिल बनाकर देने की गुजारिश की गयी लेकिन प्रबंधन आनाकानी कर रहा है. उन्होंने मेडिका क्लिनिक की इस मनमानी व धांधली के विरूद्ध एवं इंसाफ के लिए दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य दफ्तर और उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने तथा मामला करने की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel