इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत भी की जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की हर्क बहादुर छेत्री के नेतृत्व वाली जाप से भी वह संपर्क में हैं. उन्होंने इस सवाल को खारिज कर दिया कि हर्क बहादुर तृणमूल के साथ चुनावी गंठबंधन नहीं करना चाहते है. श्री खवास ने कहा कि उनकी पार्टी नगरपालिका चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी पहाड़ की सभी चारों नगरपालिकाओं दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक नगरपालिका का चुनाव लड़ेगी.
Advertisement
गोजमुमो के सफाये की हर कोशिश करेंगे : खवास
दार्जिलिंग. पहाड़ के चार नगरपालिका चुनाव को लेकर हिल तृणमूल कांग्रेस ने सभी वार्डों में अपने संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. दार्जिलिंग नगरपालिका में कुल 32 वार्ड हैं. इन वार्डों के प्रत्येक घर में जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनवी खवास […]
दार्जिलिंग. पहाड़ के चार नगरपालिका चुनाव को लेकर हिल तृणमूल कांग्रेस ने सभी वार्डों में अपने संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. दार्जिलिंग नगरपालिका में कुल 32 वार्ड हैं. इन वार्डों के प्रत्येक घर में जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनवी खवास ने बताया कि पार्टी की टाउन कमिटी के नेता और कार्यकर्ता हर घर में जा रहे हैं.
वह स्वयं तथा पार्टी के उपाध्यक्ष आप्पा राजेन उर्फ राजेन तामांग लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. श्री खवास ने कहा कि पहाड़ पर उनकी पार्टी का मुख्य मुकाबला गोजमुमो के साथ है. वह किसी भी कीमत पर यहां से गोजमुमो का सफाया चाहते हैं. इसके लिए दूसरे राजनीतिक दलों के साथ चुनावी गंठबंधन के लिए भी वह तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement