Advertisement
आनंदलोक नर्सिंग होम के सामने जाम की समस्या गहरायी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम में पार्किंग की सुमचित व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि नर्सिंग होम में भरती मरीजों के परिजन व नर्सिंग होम के कर्मचारी अपना दोपहिया व चार वाहन नर्सिंग होम के सामने सड़क तक खड़ी कर देते हैं और सेवक रोड पर हमेशा जाम लगा रहता […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम में पार्किंग की सुमचित व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि नर्सिंग होम में भरती मरीजों के परिजन व नर्सिंग होम के कर्मचारी अपना दोपहिया व चार वाहन नर्सिंग होम के सामने सड़क तक खड़ी कर देते हैं और सेवक रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है.इतना ही नहीं वहां एबुलेंस की भी कतार लगी रहती है.
इस जाम की वजह से आम लोग परेशान होते हैं. लोगों का आरोप है कि नर्सिंग होम बनाने से पहले पार्किंग का उचित इंतजाम प्रबंधन को करना चाहिए था. इस समस्या के लिए लोगों ने शासन-प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराया है. जाम में घंटों फंसे एक कार चालक किशोर अग्रवाल का कहना है कि नर्सिंग होम का लाइसेंस देने से पहले शासन-प्रशासन को पार्किंग की भी व्यवस्था का उचित ख्याल रखना चाहिए था. श्री अग्रवाल का कहना है कि सिलीगुड़ी के अधिकांश नर्सिंग होम में ही पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है.
संबंधित दफ्तरों के अधिकारी नियम-कानूनों को ताक पर रख कर ही नर्सिंग होम को लाइसेंस जारी कर देते हैं और इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. जाम की वजह से अधिक समस्या एंबुलेंस में सवार मरीज, स्कूल बसों व वैनों में सवार छात्र-छात्राओं, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट की ओर जानेवाले मुसाफिरों, दुकान-प्रतिष्ठान व दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के अलावा दुपहिया व चार चक्का वाहनो और माल ढुलायी करनेवाले वैन चालकों को अधिक भुगतना पड़ता है.
पार्किंग की समस्या पूरे सेवक रोड की :डॉ सुशांत राय
पार्किंग की समस्या केवल आनंदलोक नर्सिंग होम की नहीं बल्कि पूरे सेवक रोड की है. यह कहना है नर्सिंग होम के प्रबंध निदेशक डॉ सुशांत राय का. उन्होंने कहा कि सेवक रोड में आनंदलोक नर्सिंग होम अकेला नर्सिंग होम नहीं है. सेवक रोड के पानीटंकी मोड़ से लेकर चेकपोस्ट के बीच और भी कई नर्सिंग होम, मॉल व मार्केट कॉम्पलेक्स हैं जिनके सामने सड़कों पर वाहनों की पार्किंग होती है. उन्होंने कहा कि आनंदलोक के सामने पार्किंग की जो समस्या है इसे लेकर वह खुद गंभीर हैं. इस समस्या को दो-तीन दिनों के अंदर ही दूर कर दिया जायेगा.
ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कार्रवाई होगी
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विंग के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) सुनील यादव ने दावा करते हुए कहा है कि चाहे नर्सिंग होम हो या मॉल या फिर मार्केट कॉम्पलेक्स पार्किंग कानून तोड़नेवाले किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा. श्री यादव ने कहा कि ट्राफिक कानून के तहत केवल अपार्टमेंट ही नहीं बल्की नर्सिंग होम व अन्य कॉमर्शियल सेक्टरों को भी अपने एरिया में सबसे पहले पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का नियम है. उन्होंने कहा कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. जिसे जल्द जारी कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement