मुहिम के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को प्रतिबंधित कैरी बैग इस्तेमाल करने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा. इस दौरान कई जगहों पर निगम के अधिकारियों को दुकानदारों ने तेवर भी दिखाये. महिला दुकानदारों ने तो अधिकारियों के गाली-गलौज देकर काफी बदसलुकी भी की. दुकानदारों से कैरी बैग जब्त करने और जुर्माना लगाने के दौरान मछली बिक्री करने वाली एक महिला दुकानदार मालती महतो ने तैस में आकर निगम के अधिकारियों को पहले फैक्ट्री और हॉलसेल दुकानों को पूरी तरह बंद कराने की नसीहत दी.
खबर की पुष्टि करते हुए निगम में साफ-सफाई व पर्यावरण मामलों के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त ने कहा कि सचित पाल की दुकान से अकेले तकरीबन 70 किलो प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद हुआ. ये कैरी बैग तीन बोरों से बरामद हुआ. इस दौरान दुकान मालिक सचित पाल ने निगम के अधिकारियों के साथ बेवजह बहस करते हुए सीजर लिस्ट पर हस्ताक्षर करने से ही इंकार कर दिया. वहीं, हलालुद्दीन ने भी अधिकारियों के साथ खूब बहस की. बाद में खोजबीन पर उसके बूचरखाने में रखे एक बड़े बक्से से प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद हुआ. साथ ही उसने निगम को जुर्माना भी नहीं दिया. श्री सेनगुप्त ने कहा कि इन्हीं कारणों से दोनों के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.