7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक कैरी बैग के विरुद्ध विधान मार्केट में चली मुहिम

सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी को प्लास्टिक-कैरी बैग फ्री शहर बनाने के लिए नगर निगम ने एक बार फिर मुहिम शुरू कर दी है. गुरूवार को निगम के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से 11 नंबर वार्ड के विधान मार्केट में मुहिम चलायी. मुर्गी हट्टी, मांस-मछली बाजार एवं खुदीरामपल्ली में सब्जी-फल बाजारों में दुकानदारों के पास से भारी […]

सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी को प्लास्टिक-कैरी बैग फ्री शहर बनाने के लिए नगर निगम ने एक बार फिर मुहिम शुरू कर दी है. गुरूवार को निगम के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से 11 नंबर वार्ड के विधान मार्केट में मुहिम चलायी. मुर्गी हट्टी, मांस-मछली बाजार एवं खुदीरामपल्ली में सब्जी-फल बाजारों में दुकानदारों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद किये गए. एक प्लास्टिक दुकान से ही निगम के अधिकारियों ने 70 किलो से अधिक का प्रतिबंधित कैरी बैग जब्त किया.

मुहिम के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को प्रतिबंधित कैरी बैग इस्तेमाल करने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा. इस दौरान कई जगहों पर निगम के अधिकारियों को दुकानदारों ने तेवर भी दिखाये. महिला दुकानदारों ने तो अधिकारियों के गाली-गलौज देकर काफी बदसलुकी भी की. दुकानदारों से कैरी बैग जब्त करने और जुर्माना लगाने के दौरान मछली बिक्री करने वाली एक महिला दुकानदार मालती महतो ने तैस में आकर निगम के अधिकारियों को पहले फैक्ट्री और हॉलसेल दुकानों को पूरी तरह बंद कराने की नसीहत दी.

मालती का कहना है कि एक तरफ सरकार टैक्स वसूली के लिए कैरी बैग की फैक्ट्रियां व हॉलसेल दुकानों को बंद नहीं करवाती और दूसरी तरफ प्रतिबंधित कैरी बैग जब्त करने के नाम पर निगम साधारण दुकानदारों और ग्राहकों को हमेशा तंग करती है. निगम ने आज की मुहिम के दौरान दो दुकानदारों एक प्लास्टिक दुकान के मालिक सचित पाल और मांस विक्रेता हलालुद्दीन के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया है. सरकारी काम में बाधा देने और सरकारी कर्मचारियों को सहयोग न करने के आरोप में दोनों दुकानदारों के विरूद्ध सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर भी दायर किया गया है. सचित पाल की खुदीरामपल्ली में सब्जी बाजार के पास प्लास्टिक की दुकान है और हलालुद्दीन का मुर्गी हट्टी के नजदीक बूचरखाने की दुकान है.

खबर की पुष्टि करते हुए निगम में साफ-सफाई व पर्यावरण मामलों के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त ने कहा कि सचित पाल की दुकान से अकेले तकरीबन 70 किलो प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद हुआ. ये कैरी बैग तीन बोरों से बरामद हुआ. इस दौरान दुकान मालिक सचित पाल ने निगम के अधिकारियों के साथ बेवजह बहस करते हुए सीजर लिस्ट पर हस्ताक्षर करने से ही इंकार कर दिया. वहीं, हलालुद्दीन ने भी अधिकारियों के साथ खूब बहस की. बाद में खोजबीन पर उसके बूचरखाने में रखे एक बड़े बक्से से प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद हुआ. साथ ही उसने निगम को जुर्माना भी नहीं दिया. श्री सेनगुप्त ने कहा कि इन्हीं कारणों से दोनों के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें