9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम के हेरिटेज टाउन हॉल में लगी आग

हावड़ा. शुक्रवार दोपहर हावड़ा नगर निगम के हेरिटेज टाउन हाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग टाउन हाल के पहले तल्ले पर स्थित अदालत से सटे एक घर में उस समय लगी, जब मामले की सुनवाई चल रही थी. अचानक आग की लपटों व धुएं को देखकर न्यायालय में दहशत का माहौल बन […]

हावड़ा. शुक्रवार दोपहर हावड़ा नगर निगम के हेरिटेज टाउन हाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग टाउन हाल के पहले तल्ले पर स्थित अदालत से सटे एक घर में उस समय लगी, जब मामले की सुनवाई चल रही थी. अचानक आग की लपटों व धुएं को देखकर न्यायालय में दहशत का माहौल बन गया.

मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची व एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इसके पहले कई अहम दस्तावेज व किताबें जलकर राख हो गयीं. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गुरुवार भी इसी जगह से चिंगारी निकलते देखी गयी थी लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.

कैसे घटी घटना
टाउन हाल के पहले तल्ले पर अदालत है. इस अदालत में एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निगम से जुड़ी संबंधित मामलों की सुनवाई होती है. शुक्रवार भी अदालत में सुनवाई चल रही थी. अदालत से ठीक सटे एक रिकॉर्ड रुम है. दोपहर 12.45 मिनट पर डिप्टी कमिश्नर के घर से आग व धुआं निकलते देखा गया. यहां से आग फैलकर रिकार्ड रुम तक पहुंच गयी. पूरे अदालत में धुआं भरने से सांस लेने में तकलीफ होने लगी. मजिस्ट्रेट सहित सभी लोग जान बचाने के चक्कर में इधर-उधर भागने लगे. एक-एक करके तीन इंजन मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का काम शुरू किया. निगम कमिश्नर नीलांजन चटर्जी ने कहा कि निगम में आधुनिक ढंग से अग्निश्मन व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चर्चा की गयी है. जल्द ही यहां अग्निश्मन व्यवस्था दुरूस्त हो जायेगी. वहीं एमआइसी (पार्क) विभाष हाजरा ने बताया कि निगम में ठोस अग्निश्मन की व्यवस्था नहीं है. आग लगने से यहां बड़ी घटना घट सकती है.
हेरिटेज टाउन हाल का गौरवपूर्ण इतिहास
1894 में टाउन हाल का निर्माण हुआ था. यह एक हेरिटेज भवन है. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, साहित्यकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय व अरविंद घोष सहित कई स्वंतत्रा सेनानी आ चुके हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel