20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलियुगी बेटे ने की मां की हत्या

सिलीगुड़ी : कहा जाता है कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है,लेकिन सिलीगुड़ी में एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. इ-रिक्शा(टोटो) की चाबी को लेकर हुयी बतकही में कलियु्गी बेटे ने मां की इतनी पिटायी कर दी कि उसने दम तोड़ दिया. बुधवार की रात महिला […]

सिलीगुड़ी : कहा जाता है कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है,लेकिन सिलीगुड़ी में एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. इ-रिक्शा(टोटो) की चाबी को लेकर हुयी बतकही में कलियु्गी बेटे ने मां की इतनी पिटायी कर दी कि उसने दम तोड़ दिया.

बुधवार की रात महिला की मौत इलाके में चरचा का विषय बना हुआ है. आश्चर्यजनक यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी ब्लॉक-2 में घटी है. मृत रीना मंडल(मां) की मौत के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गुरूवार दोपहर आरोपी बादल मंडल को पुलिस ने सिलीगुड़ी के एसीजेएम अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर(मंगलवार) की शाम सूर्यसेन कॉलोनी के ब्लॉक-2 निवासी गांधी मंडल के घर में छोटे बेटे और मां के बीच टोटो की चाबी को लेकर विवाद हुआ. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बादल मंडल(27) टोटो चलाता है.

मंगलवार की शाम टोटो की चाबी कहीं गुम हो गयी थी. दूसरी चाबी लेने के लिये बादल घर आया. उसने अपनी मां से टोटो की दूसरी चाबी मांगी. मां रीना मंडल ने चाबी देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ. उसके बाद बात बिगड़ती चली गयी. चाबी नहीं देने पर बादल ने मां के साथ गाली-गलौज की और जमकर पीटा भी. घटना के समय उसके पिता गांधी मंडल व बड़े भाई घर पर नहीं थे.

उसकी भाभी राखी ने विवाद सुलझाने की काफी कोशिश की लेकिन बादल ने उसकी एक ना सुनी. उसे भी पीट दिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी भी घर के बाहर जुटने लगे. लोगों की भीड़ इकट्ठा देख मां को अधमरा छोड़कर बादल घर से निकल गया. बादल की पिटायी से रीना मंडल बेहोश हो गयी थी. रीना मंडल की नाजुक हालत देखकर स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. करीब 24 घंटे मेडिकल कॉलेज में इलाजरत रहने के बाद बुधवार की रात रीना ने दम तोड़ दिया.

रीना मंडल की मौत के बाद बहु राखी मंडल ने आरोपी देवर बादल मंडल के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी बादल की तलाश शुरू कर दी. मां के मौत की खबर सुनकर आरोपी बादल सिलीगुड़ी से निकल भागने के फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे तीन बत्ती मोड़ इलाके से धर दबोचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बादल मंडल ड्रग एडिक्ट है. उसे शराब व विभिन्न मादक पदार्थों की लत है. घटना के दिन भी वह काफी नशे में था.

न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की रात ही आरोपी बादल मंडल को तीनबत्ती मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. वह सिलीगुड़ी से निकल भागने के लिये तीन बत्तीमोड़ पर बस के इंतजार में खड़ा था. गुरूवार को उसे सिलीगुड़ी के एसीजेएम अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel