Advertisement
बिजली का मूल्य बढ़ने के खिलाफ दार्जिलिंग में प्रदर्शन
बिना अनुमति की रैली को पुलिस ने रोका बाद में कुछ देर के लिए पथ सभा करने की अनुमति दी दार्जिलिंग. ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन ने बिजली के मूल्य में वृद्धि किये जाने के विरोध में रविवार को शहर के रेलवे स्टेशन से एक रैली निकाली. लेकिन बिना अनुमति के रैली निकाले जाने पर […]
बिना अनुमति की रैली को पुलिस ने रोका
बाद में कुछ देर के लिए पथ सभा करने की अनुमति दी
दार्जिलिंग. ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन ने बिजली के मूल्य में वृद्धि किये जाने के विरोध में रविवार को शहर के रेलवे स्टेशन से एक रैली निकाली. लेकिन बिना अनुमति के रैली निकाले जाने पर सदर पुलिस ने प्ले कार्ड, बैनर और राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रवण चट्टोपाध्याय का पुतला अपने कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस रैली में शामिल लोगों को भी थाने ले आयी. कुछ देर थाने में रखने के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया.
बाद में पुलिस ने 10 मिनट के लिए शहर के चौक बाजार के आगे पथ सभा करने की अनुमति दी. सदर थाना से निकलते हुये एसोसिएशन के जिला सचिव शंकर पाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 14 बार बिजली के मूल्य में वृद्धि की गयी है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली एवं विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन पुलिस ने रैली को रोक दिया. एसोसिएशन के उत्तर बंगाल राज्य सचिव एलएम शर्मा ने भी अपनी बात रखी और राज्य सरकार के कदम को गलत बताया और बिजली मूल्य में कमी करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement