जलपाईगुड़ी. शहर के कॉलेज पाड़ा इलाके के एक मैदान में हिरण का सींग और सिर बरामद हुआ है. एक खुले मैदान में हिरण का सींग और सिर पड़ा देखकर इलाके में खलबली मच गयी.
जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बहुमूल्य सिर और सींग को अपने कब्जे में लिया. जलपाईगुड़ी के गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग के वन अधिकारी नुशा गोस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह एक खुले मैदान में हिरण का सींग और खोपड़ी बरामद हुई है. यह काफी पुराना है. वन विभाग की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
