जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के अधीक्षक माणिक सरकार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों ने स्कॉटलैंड से 35 बैरल स्प्रिट मंगायी थी. ये बैरल चयनपाड़ा की एक ट्रांसपोर्ट सर्विस के परिसर में रखे हुए थे. गुप्त सूत्रों से आबकारी विभाग को इस बारे में जानकारी मिली और उसने अभियान चलाकर इन बैरलों को जब्त कर लिया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि यह स्प्रिट स्कॉटलैंड की इनवर हाउस डिस्टिलर्स द्वारा निर्मित है. उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड किंगडम के लंकाशायर की इनवर हाउस डिस्टिलर्स की स्कॉच व्हिस्की पूरी दुनिया में मशहूर है. जब्त किये गये बैरलों पर इसी कंपनी का लेबल पाया गया.
जलपाईगुड़ी जिले के आबकारी अधीक्षक माणिक सरकार ने बताया कि हम यह जांच कर रहे हैं कि इस स्प्रिट को कहां ले जाया जाना था और इसे कहां से लाया गया. अभी प्राथमिक जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र की एक कंपनी ने स्कॉच बनाने के लिए यह कच्चा माल स्कॉटलैंड से खरीदा है. लेकिन यह माल यहां क्यों आया, इस बारे में छानबीन की जा रही है. चयनपाड़ा में जहां माल रखा था, कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि खुले आसमान के नीचे इस जगह इतना दामी माल रखा होगा. श्री सरकार ने बताया कि हमें विश्वस्त सूत्रों ने यह खबर दी, जिसके बाद हमने छापामारी की. ट्रांसपोर्ट सर्विस के परिसर के केयरटेकर से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि माल की बुकिंग किसने करायी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.