युवा समाजसेवी राजेश चौधरी ने बताया कि आज पहले दिन दो सौ से भी अधिक घरों में जाकर गरीब छठव्रतियों को पूजा के लिए लाल-पीली रंग की नयी साड़ी, नारियल, अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्री दी गयी. उन्होंने बताया कि कल एक नंबर वार्ड व प्रधाननगर इलाके में रहनेवाले गरीब छठव्रतियों को भी पूजन सामग्री समिति की ओर से दी जायेगी. समिति के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा का कहना है कि यूं तो प्रत्येक साल ही समिति की ओर से मंच बनाकर छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री देते हैं, लेकिन इससे उचित गरीब छठव्रती वंचित होते हैं. इसलिए इसबार समिति ने गरीब छठव्रतियों को चिह्नित कर उनके घरों में पहुंचकर पूजा सामान देने का फैसला लिया. श्री मिश्रा ने समिति के इस सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए युवा समाजसेवी मुकेश शर्मा, विजय शर्मा, राजेश चौधरी, सर्यू शर्मा, राजेश साह, संजय गुप्ता, अरविंद पोद्दार को धन्यवाद दिया.
Advertisement
छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री बांटने का दौर हुआ शुरू
सिलीगुड़ी. छठ पूजा को लेकर युवा समाजसेवियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से गरीब छठव्रतियों को पूजन सामग्री बांटने का दौर जारी है. बिहारी युवा चेतना समितिः बिहारी युवा चेतना समिति के युवा समाजसेवियों ने अनोखे ढंग से छठव्रतियों को छठ पूजा से जुड़े सामान को बांटा. शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष मिथलेश मिश्रा, […]
सिलीगुड़ी. छठ पूजा को लेकर युवा समाजसेवियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से गरीब छठव्रतियों को पूजन सामग्री बांटने का दौर जारी है.
बिहारी युवा चेतना समितिः बिहारी युवा चेतना समिति के युवा समाजसेवियों ने अनोखे ढंग से छठव्रतियों को छठ पूजा से जुड़े सामान को बांटा. शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष मिथलेश मिश्रा, राजेश चौधरी, कमलेश कुमार झा, श्रवण मिश्रा, पप्पु यादव, सागर गुप्ता की अगुवायी में पांच नंबर वार्ड के गंगानगर, संतोषीनगर, ग्वालापट्टी व अन्य मुहल्ले में रहनेवाले गरीब छठव्रतियों के घर-घर जाकर पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
कलवार सर्वर्गीय समाजः कलवार सर्वर्गीय समाज की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले स्थानीय बर्दमान रोड स्थित कलवार भवन में एक समारोह के दौरान छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटी गयी. बतौर अथिति पर्यटन मंत्री गौतम देव ने छठव्रतियों को सामान देकर पूजा की शुभकामनाएं दी. संस्था के अध्यक्ष बिपिन विहारी गुप्ता ने बताया कि पांच सौ से भी अधिक छठव्रतियों को नयी साड़ी, नारियल, सूप के अलावा अन्य पूजन सामग्रियां दी गयी. समारोह को सफल बनाने में सचिव राकेश गुप्ता, भरत प्रसाद समेत सभी सदस्यों व समाज बंधुओं की सराहनीय भूमिका रही.
सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसाय समितिः सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसायी समिति के बैनर तले महानंदा सेतु के निकट हिलकार्ट रोड स्थित समिति कार्यालय के सामने एक कार्यक्रम के दौरान छठव्रतियों को पूजा सामग्री दी गयी. समिति के पूर्व सचिव शंकर दयाल शर्मा की अगुवायी में 121 गरीब छठव्रतियों को समिति की ओर से साड़ी, नारियल व पूजा के अन्य सामान सौंपा गया. श्री शर्मा ने बताया कि छठ पूजा से पहले प्रत्येक साल समिति की ओर से गरीब छठव्रतियों को पूजा सामग्री दी जाती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनय चक्रवर्ती, मोहम्मद अजीज, हवन कुमार, अवकाश दास, राजबाबू वर्मा, अमरेश सिंह, जितेंद्र सिंह समेत सभी सदस्यों और कपड़ा के खुदरा व्यवसायियों ने भरपूर सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement