25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल समर्थक महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़

मालदा. तृणमूल समर्थित परिवार की एक महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का मामला सामने आया है.इसका आरोप माकपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. शुक्रवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के महेश्वरपाड़ा इलाके में घटी है. माकपा समर्थित बदमाशों के हमले में उस महिला का […]

मालदा. तृणमूल समर्थित परिवार की एक महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का मामला सामने आया है.इसका आरोप माकपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. शुक्रवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के महेश्वरपाड़ा इलाके में घटी है. माकपा समर्थित बदमाशों के हमले में उस महिला का सर फट गया है. शरीर के और भी कइ हिस्सों में चोट पहुंची है. पत्नी को बचाने पहुंचे शंकर घोष और बेटी दुलाली भी जख्मी हो गयी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से इन सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. पति शंकर घोष और बेटी दुलाली घोष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि महिला सुषमा घोष(36) का इलाज जारी है. दुलाली घोष दशमी की छात्रा है. घायल महिला के पति शंकर घोष ने स्थानीय माकपा पंचायत सदस्य तापसी घोष, उनके पति सुजित घोष, माकपा समर्थिक प्रद्युत दास सहित 15 लोगों के खिलाफ मोथाबाड़ी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपूजा के लिये सुषमा घोष अपनी बेटी दुलाली को लेकर बाजार करने निकली थी. घर वापस लौटते समय स्थानीय कुछ माकपा समर्थकों ने दुलाली से अभद्रता की. मां सुषमा ने इसका जोरदार विरोध किया. सुषमा का आरोप है कि घटना के कुछ घंटे बाद 10 से 15 बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने उसे घसीट कर घर से बाहर निकाला और निर्वस्त्र कर बांस, लाठी आदि के जम कर पीटा. सुषमा और उनके परिवार के चिल्लाने की आवाज सुन लोग इकट्ठा हुए. उसके बाद बदमाश भाग निकले. शनिवार को घायल महिला सुषमा के पति शंकर घोष ने बताया कि काफी लंबे समय से उनका परिवार तृणमूल समर्थक है.

माकपा के बदमाश कई बार तृणमूल छोड़ने का दवाब देते आ रहे हैं. शुक्रवार की शाम बाजार से घर लौटते समय माकपा के लोगों ने उनकी बेटी पर कटाक्ष किया. उनकी पत्नी सुषमा ने घटना का कड़े शब्दों में विरोध किया. बस इसी विवाद की वजह से बदमाशों ने उनकी पत्नी को निर्वस्त्र कर पीटा और उसकी हत्या करने की कोशिश की. सभी आरोपी स्थानीय माकपा पंचायत सदस्य तापसी घोष व उनके पति सुजित घोष के करीबी हैं. इसी वजह से पंचायत सदस्य सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

तृणमूल ने की पकड़ने की मांग
तृणमूल जिलाध्यक्ष मोयाज्जम हुसैन ने बताया कि एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गयी है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरा मामला पुलिस में दर्ज कराकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी है.
क्या कहना है आरोपी पंचायत सदस्य का
इधर पंचायत सदस्य तापसी घोष ने पूरी घटना को ही आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि एक षड़यंत्र के तहत इस विवाद मे उनका नाम जोड़ा जा रहा है. सुषमा के साथ हुयी घटना तृणमूल के ही अंतर्कलह का परिणाम है. इस घटना के साथ माकपा का नाम जोड़कर बदनाम करने की एक साजिश है.
क्या कहते हैं एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है. कुल 15 लोगों के खिलाफ मोथाबाड़ी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस उनकी तालाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें