दार्जिलिंग: धोतरे कलेज वैली और पेशोक चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए इस साल विजयादशमी का पर्व फीका रहा. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में करीब 87 चाय बागान हैं, जिनमें 25 सौ श्रमिकों को पूजा बोनस नहीं मिला.
ये सभी श्रमिक धोतरे कलेज वैली और पेशोक चाय बागान के हैं. यह जानकारी दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनबी खवास ने दी है.
श्री खवास ने कहा कि तृणमूल के कारण चाय श्रमिकों को 19 प्रतिशत बोनस मिला लेकिन 25 सौ श्रमिकों को बोनस नहीं मिलने के कारण उनमें मायूसी देखी गइ. श्री खवास ने आगे कहा कि जिन श्रमिकों को बोनस नहीं मिला है उन्हें दिवाली से पहले बोनस दिलाने के लिए पार्टी प्रयास करेगी. पार्टी जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार से बातचीत करेगी और श्रमिकों को बोनस दिलाने के लिए कोशिश करेगी.