21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में बहस के लिए सीएम ने दिये हैं कई मुद्दे

कोलकाता : राज्यसभा सांसद मनोनीत करने के बाद पहली बार महानगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष व सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे बहुत से मुद्दे दिये हैं, जिन्हें लेकर वह संसद में बहस करेंगी. पहले […]

कोलकाता : राज्यसभा सांसद मनोनीत करने के बाद पहली बार महानगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष व सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे बहुत से मुद्दे दिये हैं, जिन्हें लेकर वह संसद में बहस करेंगी. पहले वह राज्य की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रास्ते पर व सभाओं में कहती थीं.
लेकिन अब उन्हें एक बेहतर मंच मिल गया है, जहां उनकी बातों को रिकार्ड किया जायेगा और वह जहां राज्य सरकार की करतूतों का खुलासा कर सकती हैं. वह बंगाल राजनीति में सक्रिय रहेंगी या नहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह मुंबई की ग्लैमरस दुनिया व पैसे छोड़ कर बंगाल में आयी हैं. यहां भी फिल्मों से दूरी बनाते हुए सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़ गयी हैं.

जब ग्लैमरस दुनिया को उन्हें बंगाल से अलग नहीं कर पायी, तो अब वह इसे छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगी. उन्हें जो पद मिला है, उससे वह राज्य की लोगों की सेवा करेंगी और यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्रीय प्रतिनिधियों से बात करेंगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सांसद रूपा गांगुली का स्वागत किया. मौके पर उत्तर हावड़ा के भाजपा नेताओं ने भी नवनियुक्त सांसद रूपा गांगुली को बधाइयां दी. इस अवसर पर भाजपा नेता उमेश यादव, पूर्व जिला सचिव दीपक राय, भगवान सिंह, अनिमेष राय, रजनीश त्रिपाठी, निलेश पांडेय, श्रीकांत राठौर, आनंद तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें