लेकिन दुर्भाग्य यह है कि करीब आठ लाख से भी अधिक की आबादी वाले इस शहर को डाक विभाग द्वारा गंगाजल की मात्र 15 बोतलें उपलब्ध करायी गई. सोमवार को जैसे ही गंगाजल की बिक्री की औपचारिक घोषणा की गयी, वैसे ही पांच मिनट में गंगाजल की सभी 15 बोतलें बिक गयीं. और भी काफी लोग गंगाजल लेने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. अधिकांश लोगों का कहना था कि डाक विभाग को पूरी तैयारी के साथ इस योजना की शुरुआत करनी चाहिए थी. मात्र 15 बोतलों के भरोसे करीब आठ लाख की आबादी वाले इस शहर में इस प्रकार से योजना की शुरुआत कैसे की जा सकती है. इधर, गंगाजल की बढ़ती मांग को देखते हुए डाक विभाग के अधिकारी परेशान हो गये. अधिकारियों ने आम लोगों को शीघ्र ही गंगाजल के पर्याप्त स्टॉक आने की बात कही.
इधर, सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के सभी प्रमुख डाकघरों में सोमवार से गंगाजल की बिक्री शुरू हो गयी है. इसके साथ ही सिक्किम के डाकघरों में भी गंगाजल को उपलब्ध कराया गया है. सिलीगुड़ी हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर मणिकुमार छेत्री ने बताया है कि शुरुआत में सभी प्रमुख डाकघरों में ही गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है. सिलीगुड़ी में कई डाकघर हैं, लेकिन गंगाजल सिर्फ मुख्य डाकघर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा बालुरघाट, कूचबिहार, रायगंज, दार्जिलिंग, मालदा आदि उत्तर बंगाल के प्रमख शहरों के मुख्य डाकघरों में भी गंगाजल की बिक्री हो रही है.
श्री छेत्री ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार ने डाकघरों की व्यवस्था में कई बदलाव किये हैं. अब डाकघरों का काम सिर्फ चिट्ठी और मनिऑर्डर पहुंचाने तक सीमित नहीं है. डाकघरों को कमर्शियल हब बनाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में गंगाजल की भारी मांग है. इसीलिए वरिष्ठ अधिकारियों से यहां पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
अभी 250 एमएल बोतल में ऋ षिकेश का गंगाजल उपलब्ध है और इसकी कीमत 15 रुपये है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि फिलहाल डाकघरों के काउंटरों से ही गंगाजल की बिक्री की जा रही है.आने वाले दिनों में पोस्टमैन द्वारा भी घर-घर गंगाजल पहुंचाये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अभी केन्द्र सरकार के डाक विभाग ने सिर्फ डाकघरों के द्वारा ही गंगाजल की बिक्री की अनुमति दी है. अगर विभागीय स्तर पर पोस्टमैन द्वारा भी गंगाजल बेचने की योजना शुरू की जाती है, तो सिलीगुड़ी में भी वह घर-घर गंगाजल पहुंचायेंगे.