10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के सभी मुख्य डाकघरों में हो रही है बिक्री, गंगाजल के लिए सिलीगुड़ी के लोग बेचैन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में शुद्ध गंगाजल के लिए आम लोग बेचैन हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने रविवार से सभी डाकघरों में शुद्ध गंगाजल की बिक्री शुरू की है. इस योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में की. उसके बाद सोमवार से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के डाकघरों में भी गंगाजल […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में शुद्ध गंगाजल के लिए आम लोग बेचैन हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने रविवार से सभी डाकघरों में शुद्ध गंगाजल की बिक्री शुरू की है. इस योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में की. उसके बाद सोमवार से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के डाकघरों में भी गंगाजल की बिक्री शुरू हो गयी है.

लेकिन दुर्भाग्य यह है कि करीब आठ लाख से भी अधिक की आबादी वाले इस शहर को डाक विभाग द्वारा गंगाजल की मात्र 15 बोतलें उपलब्ध करायी गई. सोमवार को जैसे ही गंगाजल की बिक्री की औपचारिक घोषणा की गयी, वैसे ही पांच मिनट में गंगाजल की सभी 15 बोतलें बिक गयीं. और भी काफी लोग गंगाजल लेने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. अधिकांश लोगों का कहना था कि डाक विभाग को पूरी तैयारी के साथ इस योजना की शुरुआत करनी चाहिए थी. मात्र 15 बोतलों के भरोसे करीब आठ लाख की आबादी वाले इस शहर में इस प्रकार से योजना की शुरुआत कैसे की जा सकती है. इधर, गंगाजल की बढ़ती मांग को देखते हुए डाक विभाग के अधिकारी परेशान हो गये. अधिकारियों ने आम लोगों को शीघ्र ही गंगाजल के पर्याप्त स्टॉक आने की बात कही.


इधर, सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के सभी प्रमुख डाकघरों में सोमवार से गंगाजल की बिक्री शुरू हो गयी है. इसके साथ ही सिक्किम के डाकघरों में भी गंगाजल को उपलब्ध कराया गया है. सिलीगुड़ी हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर मणिकुमार छेत्री ने बताया है कि शुरुआत में सभी प्रमुख डाकघरों में ही गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है. सिलीगुड़ी में कई डाकघर हैं, लेकिन गंगाजल सिर्फ मुख्य डाकघर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा बालुरघाट, कूचबिहार, रायगंज, दार्जिलिंग, मालदा आदि उत्तर बंगाल के प्रमख शहरों के मुख्य डाकघरों में भी गंगाजल की बिक्री हो रही है.

श्री छेत्री ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार ने डाकघरों की व्यवस्था में कई बदलाव किये हैं. अब डाकघरों का काम सिर्फ चिट्ठी और मनिऑर्डर पहुंचाने तक सीमित नहीं है. डाकघरों को कमर्शियल हब बनाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में गंगाजल की भारी मांग है. इसीलिए वरिष्ठ अधिकारियों से यहां पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

अभी 250 एमएल बोतल में ऋ षिकेश का गंगाजल उपलब्ध है और इसकी कीमत 15 रुपये है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि फिलहाल डाकघरों के काउंटरों से ही गंगाजल की बिक्री की जा रही है.आने वाले दिनों में पोस्टमैन द्वारा भी घर-घर गंगाजल पहुंचाये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अभी केन्द्र सरकार के डाक विभाग ने सिर्फ डाकघरों के द्वारा ही गंगाजल की बिक्री की अनुमति दी है. अगर विभागीय स्तर पर पोस्टमैन द्वारा भी गंगाजल बेचने की योजना शुरू की जाती है, तो सिलीगुड़ी में भी वह घर-घर गंगाजल पहुंचायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें