17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरूद्ध निगम ने छेड़ी मुहिम

सिलीगुड़ी : मेयर अशोक भट्टाचार्य के सख्त निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल के विरूद्ध एकबार मुहिम छेड़ दी है. निगम के कचड़ा सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त व निगम के फुड विभाग के इंस्पेक्टर गणेश भट्टाचार्य के अगुवायी में शनिवार को शहर के […]

सिलीगुड़ी : मेयर अशोक भट्टाचार्य के सख्त निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल के विरूद्ध एकबार मुहिम छेड़ दी है.
निगम के कचड़ा सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त व निगम के फुड विभाग के इंस्पेक्टर गणेश भट्टाचार्य के अगुवायी में शनिवार को शहर के महावीरस्थान, रेलगेट, विधान मार्केट व चंपासारी इलाके के बाजारों में मुहिम चलायी गयी. इस दौरान जहां दुकानदारों के पास से बड़े पैमाने पर प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया और पांच सौ रूपये करके जुर्माना वसूला गया वहीं, प्लास्टिक कैरी बैगो में भरे सामानों के साथ धराये उपभोक्ताओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. एमएमआइसी मुकुल सेनगुप्त ने कबूल किया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह रोक लगाये जाने के बावजूद इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है.
निगर की ओर से बार-बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी दुकानदारों और उपभोक्ताओं पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा. श्री सेनगुप्त ने कहा कि प्रतिबंधिक प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए इसे कारगर तरीके से लागू करने और सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
इसके लिए निगम क्षेत्र के सभी बाजारों में लगातार छापामारी अभियान चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए इसके लिए मेयर के अगुवायी में पांच सदस्यों की एक टीम भी गठित की गयी है. मेयर ने प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के मद्देनजर इसी महीने की 14 तारीख को निगम में एक विशेष बोर्ड बैठक बुलायी है.
इसके अलावा अगले महीने छह अगस्त को मेयर इसी मुद्दे पर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों और सरकारी, गैर-सरकारी एनजीओ, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. श्री सेनगुप्त ने सभी 47 वार्डों के पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने और शहरवासियों से भी निगम को पूर्ण सहयोग करने की अपील की है.
निगम के फुड इंस्पेक्टर गणेश भट्टाचार्य ने बताया कि आज विभिन्न बाजारों में चलाये गये मुहिम के दौरान दुकानदारों से कुल डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है और जुर्माने के तौर पर कुल दो हजार रूपये वसूल हुआ है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन आगामी दिनों में पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं को भी नहीं छोड़ा जायेगा और जुर्माना लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें