मेयर ने कहा कि उसी रोज बोर्ड बैठक में एक पांच सदस्यीय कमिटी बनायी जायेगी. इसके अध्यक्ष वह खुद होंगे. कमिटी की जिम्मेदारी प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर पूर्ण रोक लगाने की होगी. इसके साथ ही आम लोगों में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया जायेगा. शहर के विभिन्न स्कूलों के साथ ही बैठक की जायेगी.
इसके अलावा 19 जुलाई को वह तथा विशेष कमिटी के सदस्य सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा करेंगे और व्यवसायियों को कैरीबैग का उपयोग नहीं करने की चेतावनी देंगे. श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने सिलीगुड़ी शहर को स्वच्छ रखने और सुंदर बनाने के लिए 10 लाख रुपये नगर निगम को दिये हैं. इस पैसे से शहर के विभिन्न स्थलों के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा बनायी जायेगी.