11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध: बदमाशों के हमले में पुत्र भी घायल, तृणमूल समर्थक की हत्या

मालदा: बीच सड़क पर सरेआम एक तृणमूल समर्थक की गला काट कर हत्या कर देने से हर ओर सनसनी फैल गई है. मृतक तृणमूल समर्थक का नाम फेकन रजक (45) है. आरोप है कि माकपा समर्थित दो बदमाशों ने फेकन की हत्या कर दी. हमले में फेकन का पुत्र सुशांत रजक (18) भी बुरी तरह […]

मालदा: बीच सड़क पर सरेआम एक तृणमूल समर्थक की गला काट कर हत्या कर देने से हर ओर सनसनी फैल गई है. मृतक तृणमूल समर्थक का नाम फेकन रजक (45) है. आरोप है कि माकपा समर्थित दो बदमाशों ने फेकन की हत्या कर दी. हमले में फेकन का पुत्र सुशांत रजक (18) भी बुरी तरह से घायल हुआ है.

उसकी चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है. यह घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के अधीन करमनी गांव में घटी है. मृतक की पत्नी सविता रजक ने दो माकपा समर्थक विष्णु रजक तथा उसके पुत्र अभिजीत रजक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने रात में ही मुख्य आरोपी विष्णु रजक को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.


पुलिस ने बताया है कि फेकन रजक एक गाड़ी मैकेनिक था और लोग उसे तृणमूल समर्थक के रूप में जानते थे. रात को वह गैरेज से घर लौट रहा था. उसी दौरान पड़ोसी विष्णु रजक तथा उसके पुत्र अभिजीत रजक ने उस पर हमला कर दिया. हंसुआ से गला काट कर उसकी हत्या कर दी गई. पिता पर हमला होते देख पुत्र सुशांत बचाने आया. बदमाशों ने उस पर भी हंसुए से वार कर उसको घायल कर दिया. खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर पड़ा. चिख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. उसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. बाद में परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये. मेडिकल कॉलेज में घायल सुशांत रजक ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता सक्रिय तृणमूल कर्मी थे.

विधानसभा चुनाव में उसके पिता तृणमूल उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी वजह से माकपा समर्थक विष्णु रजक चिढ़ा हुआ था. उसने पिता से तृणमूल छोड़ने के लिए भी कहा था. बात नहीं मानने की वजह से ही उसके पिता की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने बताया है कि यह घटना घर से 100 मीटर दूरी पर हुई है. चिख-पुकार सुनकर वह लोग भी दौड़कर घटनास्थल पर गये. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिवार के सभी लोग तृणमूल के लिए काम कर रहे थे. इसी वजह से यह घटना घटी है.


इधर, कांग्रेस संचालित इंगलिश बाजार पंचायत समिति के सदस्य टिंकू घोष ने कहा है कि इंगलिश बाजार सीट से विधानसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार कृष्णेन्दु चौधरी के हारने के बाद से ही माकपा समर्थकों का उत्पात मचा हुआ है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही तृणमूल समर्थकों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने इस हत्याकांड में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं एसपी
मालदा के एसपी प्रसुन बनर्जी ने बताया है कि करमनी गांव में एक तृणमूल समर्थक की हत्या करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी विष्णु रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना की पीछे कोई राजनीतिक कारण है या नहीं, यह जांच से पहले बता पाना संभव नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
माकपा ने बताया पारिवारिक विवाद
माकपा के जिला सचिव मंडली के सदस्य कौशिक मिश्र ने इस घटना को दो परिवारों के बीच विवाद बताया है. उन्होंने कहा है कि पुराने किसी विवाद को लेकर हत्याकांड की यह घटना घटी है. इससे माकपा का कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel