उसकी चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है. यह घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के अधीन करमनी गांव में घटी है. मृतक की पत्नी सविता रजक ने दो माकपा समर्थक विष्णु रजक तथा उसके पुत्र अभिजीत रजक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने रात में ही मुख्य आरोपी विष्णु रजक को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
पुलिस ने बताया है कि फेकन रजक एक गाड़ी मैकेनिक था और लोग उसे तृणमूल समर्थक के रूप में जानते थे. रात को वह गैरेज से घर लौट रहा था. उसी दौरान पड़ोसी विष्णु रजक तथा उसके पुत्र अभिजीत रजक ने उस पर हमला कर दिया. हंसुआ से गला काट कर उसकी हत्या कर दी गई. पिता पर हमला होते देख पुत्र सुशांत बचाने आया. बदमाशों ने उस पर भी हंसुए से वार कर उसको घायल कर दिया. खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर पड़ा. चिख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. उसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. बाद में परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये. मेडिकल कॉलेज में घायल सुशांत रजक ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता सक्रिय तृणमूल कर्मी थे.
विधानसभा चुनाव में उसके पिता तृणमूल उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी वजह से माकपा समर्थक विष्णु रजक चिढ़ा हुआ था. उसने पिता से तृणमूल छोड़ने के लिए भी कहा था. बात नहीं मानने की वजह से ही उसके पिता की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने बताया है कि यह घटना घर से 100 मीटर दूरी पर हुई है. चिख-पुकार सुनकर वह लोग भी दौड़कर घटनास्थल पर गये. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिवार के सभी लोग तृणमूल के लिए काम कर रहे थे. इसी वजह से यह घटना घटी है.
इधर, कांग्रेस संचालित इंगलिश बाजार पंचायत समिति के सदस्य टिंकू घोष ने कहा है कि इंगलिश बाजार सीट से विधानसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार कृष्णेन्दु चौधरी के हारने के बाद से ही माकपा समर्थकों का उत्पात मचा हुआ है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही तृणमूल समर्थकों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने इस हत्याकांड में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.