बौंसी. पापहारिणी मेला क्षेत्र में उचक्कों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना बुधवार की बतायी जाती है. झारखंड के पाकुड़ जिला के किरणपुर थाना अंतर्गत मुर्गा डंगाल गांव से ताला बिटिया हांसदा अपने पति नोरेन मरांडी के साथ मंदार तरायी में अपने ईष्टदेव की पूजा-अर्चना करने आयी थी. बताया जाता है कि उनके साथ नौ बसों पर वहां से श्रद्धालु आये थे. बस को किराया देने के लिए सभी श्रद्धालुओं के जमा कराये गये करीब एक लाख रुपये के साथ सोने -चांदी के कुछ जेवरात एक छोटे से बैग में रखे हुए थे. बताया जाता है कि नियंत्रण कक्ष के घाट पर सभी लोग स्नान करने आये. इस दौरान उन लोगों ने रुपयों से भरा बैग व सामान के साथ नियंत्रण कक्ष के ठीक सामने सीढ़ी घाट पर रख दिया था. जिस पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया. घटना नियंत्रण कक्ष के समीप की बतायी जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना जब नियंत्रण कक्ष पर उन लोगों ने दी तो, वहां से बौंसी थाने जाने की सलाह दी गयी. परंतु उनके साथ आये सफा अनुयायियों को घर जाने की जल्दीबाजी थी. साथ ही, बस चालकों ने भी रिजर्व का समय बीत जाने की बात कही. इसलिए बगैर थाने गये वे लोग अपने घरों को लौट गये. हालांकि नियंत्रण कक्ष में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में उचक्कों की धुंधली तस्वीर भी आयी है. अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. इस मामले में बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामले की जानकारी अब तक किसी ने नहीं दी थी. मामले की पड़ताल करवाने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

