चुनाव में भी उन्हें काफी धमकी दी गयी. लेकिन वह तृणमूल में शामिल नहीं हुए. इसी वजह से बीती रात को तृणमूल के कुछ बदमाशों ने उनके मकान के पीछ की खाली जमीन की चहारदीवारी तोड़ दी. साथ ही जमीन दखल करने के इरादे से जमीन पर यंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब का साइन बोर्ड लगा दिया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और घर में घुसकर उसकी बेटी को भी बुरी तरह पीटा और बदसलूकी की.
श्री घोष ने बताया कि सभी बदमाश इलाके के ही रहनेवाले हैं और तृणमूल का नाम लेकर हमेशा गुंडागर्दी करते हैं. इस बाबत तृणमूल की डाबग्राम-फूलबाड़ी कमेटी के अध्यक्ष देवाशिष प्रमाणिक से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वहीं, एनजेपी पुलिस चौकि के प्रभारी सुबल दत्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शंकर घोष ने कुछ लोगों के विरुद्ध घर में तोड़-फोड़ व मारपीट करने का मामला दायर कराया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता के साथ तफ्तीश कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

