सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी राजनीतिक घमसान शुरू हो गया है. बीती रात तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों पर सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी में कांग्रेस नेता शंकर घोष का मकान और जमीन जबरन दखल करने की कोशिश का आरोप लगा है. इसका विरोध करने पर बदमाशों द्वारा […]
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी राजनीतिक घमसान शुरू हो गया है. बीती रात तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों पर सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी में कांग्रेस नेता शंकर घोष का मकान और जमीन जबरन दखल करने की कोशिश का आरोप लगा है. इसका विरोध करने पर बदमाशों द्वारा घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने और सभी के साथ मारपीट करने का भी आरोप श्री घोष ने लगाया है.
श्री घोष के अनुसार बदमाशों ने उनकी बेटी को भी नहीं बख्शा. उसके साथ बदसलूकी की और बेरहमी से पीटा. बुरी तरह जख्मी उनकी बेटी को रात में ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है. श्री घोष ने रविवार को भक्तिनगर थाना अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पुलिस चौकी में में तृणमूल के कथित बदमाशों के विरुद्ध नामजद एफआइआर दायर की है. श्री घोष का कहना है कि कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के लिए काफी दिनों से उन्हें धमकी दी जा रही थी.
चुनाव में भी उन्हें काफी धमकी दी गयी. लेकिन वह तृणमूल में शामिल नहीं हुए. इसी वजह से बीती रात को तृणमूल के कुछ बदमाशों ने उनके मकान के पीछ की खाली जमीन की चहारदीवारी तोड़ दी. साथ ही जमीन दखल करने के इरादे से जमीन पर यंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब का साइन बोर्ड लगा दिया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और घर में घुसकर उसकी बेटी को भी बुरी तरह पीटा और बदसलूकी की.
श्री घोष ने बताया कि सभी बदमाश इलाके के ही रहनेवाले हैं और तृणमूल का नाम लेकर हमेशा गुंडागर्दी करते हैं. इस बाबत तृणमूल की डाबग्राम-फूलबाड़ी कमेटी के अध्यक्ष देवाशिष प्रमाणिक से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वहीं, एनजेपी पुलिस चौकि के प्रभारी सुबल दत्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शंकर घोष ने कुछ लोगों के विरुद्ध घर में तोड़-फोड़ व मारपीट करने का मामला दायर कराया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता के साथ तफ्तीश कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.