13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. सेंट्रल बैंक की बागडोगरा शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले लुटेरों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर सौंपने की मांग की है. सिलीगुड़ी एसीजेएम देवांजन घोष की अदालत […]

सिलीगुड़ी. सेंट्रल बैंक की बागडोगरा शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले लुटेरों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर सौंपने की मांग की है. सिलीगुड़ी एसीजेएम देवांजन घोष की अदालत ने दोनों आरोपियों को 21 मई तक की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. 22 मई को इन दोनों को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा. आरोपियों की पहचान उत्तम हाजरा और कमल हसन के रूप में की गयी है. आरोपियों को उनके निवास स्थान के इलाके से शनिवार की रात को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम हाजरा उत्तर दिनाजपुर जिले के शिवपुर इलाके के वंशीहारी गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी कमल हसन झारखंड राज्य के राजमहल इलाके का बाशिंदा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले उत्तम हाजरा को गिरफ्तार किया. फिर उत्तम ने कमल का पता बताया. इसके बाद झारखंड पुलिस की मदद से कमल को गिरफ्तार किया गया. रविवार दोपहर करीब ढाई बजे दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी एसीजेएम देवाजंन घोष की अदालत में पेश किया गया.
सरकारी पक्ष के वकील सुशांत नियोगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. उत्तम के पास से 7400 रुपये नकद एवं एक सोने के कंगन और कमल के पास से 12 लाख 70 हजार रुपये नकद पुलिस ने बरामद किये हैं. इन दोनों आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है.
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात सिलीगुड़ी से सटे बागडोगार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूटेरों ने बैंक की खिड़की को काटकर बैंक में प्रवेश किया था. बैंक की तिजोरी काटने के लिये गैस कटर का प्रयोग किया गया था. बैंक के कुल 91 में से 16 लॉकरों को तोड़कर सारा माल लूट लिया गया. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन तीन से चार करोड़ की लूट हुई है. हालांकि इसकी पक्के तौर पुष्टि नहीं हुई है. इस वारदात में सात से आठ लोग शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर बैंक से लूटेरों के फिंगर प्रिंट्स की जांच के लिये कोलकाता से सीआइडी की फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट को बुलाया गया था. मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम को भी शामिल किया गया है. बैंक के ग्राहक अपनी संपत्ति की मांग बैंक प्रशासन से कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें