सिलीगुड़ी. रात भर सिलीगुड़ी में रहने के बाद तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता वापस लौट गई हैं. बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी अचानक चालसा से सिलीगुड़ी आ गई थी. उनके सिलीगुड़ी आने का कोई कार्यक्रम नहीं था. चालसा से ही वह कोलकाता लौट जाने वाली थी. बृहस्पतिवार की शाम अचानक करीब साढ़े छह बजे ममता बनर्जी चालसा से सिलीगुड़ी पहुंची.
उनके अचानक सिलीगुड़ी पहुंचने को लेकर यहां के प्रशासनिक तथा राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुयी थी़ यहां के एक निजी होटल में रूकने के बाद साढ़े तीन बजे के विमान से वह वापस कोलकाता लौट गईं. मुख्यमंत्री का काफिला दिन के 2.40 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव मुख्यमंत्री के साथ ही बागडोगरा तक गये.
ममता बनर्जी ने न तो होटल में और न ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कोई बातचीत की. सिलीगुड़ी दौरे के दौरान वह तृणमूल के किसी नेता से भी नहीं मिलीं. मुख्यमंत्री के निकटवर्ती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई स्थानीय नेताओं ने ममता बनर्जी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी. यहां उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी कूचबिहार में नौट सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान जलपाईगुड़ी जिले के चालसा में रूकी हुई थी. वह दिन भर चालसा के एक होटल में रहीं. इस दौरान उनकी नजरें कूचबिहार के साथ ही पूर्व मेदिनीपुर में मतदान प्रक्रिया पर लगी रही. उनके चालसा में रूकने को लेकर विरोधी दलों ने सवालिया निशान खड़ा किया था.