11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी मैच आज

सिलीगुड़ी़ : पिछले महीने ही सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच हुआ था़ एक बार फिर आइ लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत इसी स्टेडियम में कल शनिवार को मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच होना है,लकिन इस बार को नजारा बिल्कुल ही बदला हुआ है़. इस मैच […]

सिलीगुड़ी़ : पिछले महीने ही सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच हुआ था़ एक बार फिर आइ लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत इसी स्टेडियम में कल शनिवार को मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच होना है,लकिन इस बार को नजारा बिल्कुल ही बदला हुआ है़.

इस मैच को लेकर शहर के लोगों में ना वह जोश है और ना ही वह जुनून. इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच के लिए तब पूरे शहर में गजब के उत्साह वाला माहौल था़ शहर में हर ओर फुटबॉल के दिवाने इस्ट बंगाल टीम की जरसी लाल तथा पीले रंग में रंगे हुए थे़ टिकटों की भी जबरदस्त मारामारी थी़ सिर्फ तीन घंटे के लिए ही काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया था और टिकट पाने के लिए लोग रात में ही लाइन में लग रहे थे़ इस बार बिल्कुल ही उलट है़ फुटबॉल के दिवानों में कोइ जोश नहीं है़ कंचनजंगा स्टेडियम में टिकट काउंटर पूरी तरह से खाली है़ इसबीच,इस मैच में हिस्सा लेने वाली दोनों ही टीमें सिलीगुड़ी पहुंच गयी है़ .

कंचनजंगा स्टेडियम को भी सजाया संवारा गया है़ ऐसे इस बार सिर्फ छह हजार लोगों को ही टिकटों की बिक्री की जायेगी़ इस मामले में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव अरूप रतन घोष का कहना है कि इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच की एक अलग अहमियत है़ शुरू से ही इन दानों टीमों के बीच मैच की लोकप्रियता रही है़ उन्होंने कहा कि ऐसे भी इस बार मात्र छह हजार दर्शकों को ही टिकट बेचा जाना है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel