इस मैच को लेकर शहर के लोगों में ना वह जोश है और ना ही वह जुनून. इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच के लिए तब पूरे शहर में गजब के उत्साह वाला माहौल था़ शहर में हर ओर फुटबॉल के दिवाने इस्ट बंगाल टीम की जरसी लाल तथा पीले रंग में रंगे हुए थे़ टिकटों की भी जबरदस्त मारामारी थी़ सिर्फ तीन घंटे के लिए ही काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया था और टिकट पाने के लिए लोग रात में ही लाइन में लग रहे थे़ इस बार बिल्कुल ही उलट है़ फुटबॉल के दिवानों में कोइ जोश नहीं है़ कंचनजंगा स्टेडियम में टिकट काउंटर पूरी तरह से खाली है़ इसबीच,इस मैच में हिस्सा लेने वाली दोनों ही टीमें सिलीगुड़ी पहुंच गयी है़ .
कंचनजंगा स्टेडियम को भी सजाया संवारा गया है़ ऐसे इस बार सिर्फ छह हजार लोगों को ही टिकटों की बिक्री की जायेगी़ इस मामले में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव अरूप रतन घोष का कहना है कि इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच की एक अलग अहमियत है़ शुरू से ही इन दानों टीमों के बीच मैच की लोकप्रियता रही है़ उन्होंने कहा कि ऐसे भी इस बार मात्र छह हजार दर्शकों को ही टिकट बेचा जाना है़