14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक के एटीएम ने उगले बीस के बदले 40 हजार

सिलीगुड़ी़: आज के जमाने में जहां अधिकांश लोग बेइमानी जरिए पैसा कमाने और एक दूसरे को लूटने-खसोटने में लगे रहते हैं,वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी इमानदारी को बचा कर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसा ही उदाहरण सिलीगुड़ी के भक्तिनगर इलाके के रहने वाले कमल दास का है़ करीब 27 वर्षीय कमल दास […]

सिलीगुड़ी़: आज के जमाने में जहां अधिकांश लोग बेइमानी जरिए पैसा कमाने और एक दूसरे को लूटने-खसोटने में लगे रहते हैं,वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी इमानदारी को बचा कर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसा ही उदाहरण सिलीगुड़ी के भक्तिनगर इलाके के रहने वाले कमल दास का है़ करीब 27 वर्षीय कमल दास सिलीगुड़ी की एक निजी कंपनी में काम करता है़ .

मंगलवार को वह अपनी जमीन का रजिस्ट्री करवाने वाला था और इसके लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी़ वह भारतनगर स्थित स्टेट बैंक का एटीएम गया और बीस हजार निकाले़ उसे एटीएम ने परची भी 20 हजार रूपये निकालने की ही दी,लेकिन एटीएम ने रूपये 20 हजार उगल दिये़ यह देख कर कमल दास का दिमाग चकरा गया़ वह चाहता तो एटीएम से 40 हजार रूपये लेकर चलते बनता़ हांलाकि उसने ऐसा नहीं किया़.

उसने इमानदारी की मिसाल पेश की़ हव तत्काल अपने जीजा के पास गया और इस बात की जानकारी दी़ फिर दोनो स्टेट बैंक के भारतनगर ब्रांच गए और वहां के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और अपना नाम और पता,फोन नंबर आदि बैंक अधिकारियों को देकर घर आ गया़ ऐसे कमल दास का खाता भी स्टेट बैंक के कोर्ट मोड़ ब्रांच में है़ वह अपने जीजा के साथ घर आ गया़ घर आते ही बैंक के अधिकारी ने उसे फोन किया़ उसके बाद बैंक के अधिकारी उसके घर भी आए़ वहां कमल ने 20 हजार रूपये बैंक अधिकारियों को सौंप दिये़ बैंक ने उसकी इमानदारी की प्रशंसा की और प्रोत्साहन पत्र भी दिया़ बैंक के अधिकारियों का कहना है कि आम तौर पर जब भी एटीएम से अधिक पैसे निकलने का मामला सामने आता है तो ग्राहक लौटाने नहीं आते़ ऐसे ग्राहकों का पता चलने के बाद भी कुछ कर पाना संभव नहीं होता़ यह पूरी तरह से एटीएम ग्राहक पर निर्भर है कि वह पैसे लौटाता है नहीं.

कमल दास के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो सकता था़ बैंक पास कोइ सबूत नहीं था कि अधिक पैसे कमल को ही मिले हैं. क्योंकि कमल के पास बीस हजार रूपये निकलने की ही परची है. कमल दास के पिता कालीपद दास तथा परिवार के अन्य सदस्यों को कमल की इमानदारी पर गर्व है़ जिस कंपनी में कमल काम करता है,वहां की निदेशक पदमा अग्रवाल,प्रतिमा शर्मा ने भी उसकी प्रशंसा की है़ इस मामले में कमल दास का कहना है कि अधिक पैसे मिलने के बाद भी उसके मन में इस बात का जरा भी ख्याल नहीं आया कि पूरे पैसे रख लें.

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी ः स्टेट बैंक के चैनल मैनेजर चंदन कुमार साह ने कमल दास की जमकर प्रशंसा की़ उन्होंने कहा कि यह मशीन की गड़बड़ी की वजह से नहीं बल्कि कर्मचारी की गलती से हुआ है़ मशीन नोट नहीं गनती देखता है़ कमल ने जब एटीएम में बीस हजार निकाले थे तो उसे पांच सौ का 40 नोट मिलना चाहिए था़ लेकिन मशीन के अंदर पांच सौ के नोट नहीं अपितु हजार रूपये के नोट भर दिये गए थे और हजार का ही 40 नोट निकल गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें