सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग जिले के अधीन माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा केंद्र के माकपा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगाया है. उनका आरोप है कि आयोग का काम राज्य सरकार के कर्मचारी कर रहे हैं और यही लोग विरोधी उम्मीदवारों को परेशान कर रहे हैं.कि जनसभा या रैली के लिये सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ी आसानी से अनुमति मिल जाती है जबकि अन्य पार्टियों को अनुमति देने में प्रशासन की ओर से आनाकानी की जाती है.
उन्होंने तृणमूल पर भी निशाना साधा और कहा कि तृणमूल की रैली या जनसभा में स्थानीय लोगों से ज्यादा अन्य जिले के लोग होते हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे जिले के पुलिसकर्मी सादी वरदी में तृणमूल की जनसभा के लिए भीड़ जुटाते हैं. माकपा के शिक्षक संगठन से जुड़े एक शिक्षक पर हमले की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस हमले में स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता से अधिक अनजान चेहरे शामिल थे. चुनाव के इस माहौल में तृणमूल कांग्रेस असामाजिक तत्वों को काफी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के साथ ही स्थानीय प्रशासन की भी सत्ताधारी पार्टी के साथ मिलीभगत है.
श्री मालाकार ने कहा कि माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा केंद्र के अनेक स्थानों से चुनावी प्रचार के लिये कांग्रेस द्वारा लगाये गये होर्डिंग को एमसीसी टीम ने हटा दिया है़ तृणमूल के पोस्टर नहीं हटाये गए़ सरकारी विज्ञापनों से संबंधित बोर्ड को भी खुला रखा गया है.

