उन्होंने तृणमूल पर भी निशाना साधा और कहा कि तृणमूल की रैली या जनसभा में स्थानीय लोगों से ज्यादा अन्य जिले के लोग होते हैं.
श्री मालाकार ने कहा कि माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा केंद्र के अनेक स्थानों से चुनावी प्रचार के लिये कांग्रेस द्वारा लगाये गये होर्डिंग को एमसीसी टीम ने हटा दिया है़ तृणमूल के पोस्टर नहीं हटाये गए़ सरकारी विज्ञापनों से संबंधित बोर्ड को भी खुला रखा गया है.