11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

मालदा. भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता पर हमला करने का आरोप माकपा के वार्ड पार्षद व उनके समर्थकों पर लगा है. आरोप है कि सोमवार की सुबह मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके में माकपा वार्ड पार्षद परितोष चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता रवि हलदार(34) पर हमला कर दिया. इस घटना में […]

मालदा. भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता पर हमला करने का आरोप माकपा के वार्ड पार्षद व उनके समर्थकों पर लगा है. आरोप है कि सोमवार की सुबह मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके में माकपा वार्ड पार्षद परितोष चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता रवि हलदार(34) पर हमला कर दिया. इस घटना में रवि काफी बुरी तरह से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार रवि के माथे पर गहरी चोट लगी है.उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है़ भाजपा का आरोप है माकपाइयों ने रवि के सिर पर लोहे के रॉड से वार किया जिसमें उसका सर फट गया है. इस घटना के बाद इंगलिश बाजार विधानसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार सुमन बनर्जी, भाजपा के जिला सचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती सहित अन्य भाजपा नेता मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस घटना में इंगलिश बाजार नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड माकपा पार्षद परितोष चौधरी सहित सात लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी इंगलिश बाजार थाने में दर्ज करायी गयी है.

भाजपा के जिला सचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि घायल रवि सोमवार को मालंचपल्ली इलाके में प्रचार कर रहे थे. उसी समय स्थानीय वार्ड पार्षद परितोष चौधरी व उनके साथियों ने रवि पर हमला कर दिया. रवि के साथ काफी मारपीट की गयी है. उसके सिर व शरीर पर लोहे के रॉड से कई वार किये गये हैं. इस घटना में रवि चिंताजनक हालात में मेडिकल कॉलेज में भरती है.
उन्होंने आगे कहा कि माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम के भड़काउ भाषण के फलस्वरूप ही इस घटना को अंजाम दिया गया. मतदान की तिथि नजदीक है़ माकपा का लाल आतंक उतना ही बढ़ता जा रहा है. इंगलिश बाजार विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार सुमन बनर्जी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel