सिलीगुड़ी. बंगाल सफारी पार्क ने अपना एप लांच किया है. बंगाल सफारी नामक यह एप बड़ा ही आकर्षक है. यह एप गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. स्मार्ट फोन व्यवहार करने वाले लोग घर बैठे इस एप से सफारी पार्क का टिकट ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस एप के माध्यम से वन विभाग के स्टोर से विभिन्न प्रकार के वन्य वस्तुओं की खरीददारी भी की जा सकती है़ उल्लेखनीय है कि पहले चरण का काम समाप्त होने के बाद के इसी वर्ष ममता बनर्जी ने 21 जनवरी को बंगाल सफारी पार्क का उद्घाटन किया था़.
इसके बाद से ही काफी संख्या पर्यटक और आमलोग इस सफारी पार्क में आ रहे हैं. वर्तमान में इस पार्क में सफारी पर ले जाने वाली गाड़ियों की संख्या कम है. जिस वजह से दर्शकों को टिकट लेने के बाद भी कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है़ कइ लोग तो बिना सफारी के ही वापस लौट पर पड़ते हैं.
अधिकांश पर्यटक तो सोमवार को पहंचते हैं, जबकि सोमवार को पार्क बंद होता है. एप को लांच कर इन परेशानियों को दूर किया गया है. अब पर्यटक सफारी करने का टिकट घर बैठे ही ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त पार्क से संबधित अन्य सभी जानकारियां इस एप पर उपलब्ध है.
इस एप के जरिए त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, आमलखी चूर्ण, कालमेघ चूर्ण, टावल होल्डर आदि जैसी वस्तुओं की बिक्री भी शुरू की गयी है. अधिकारियों ने बताया है कि इस एप के जरिए सफारी पार्क में हो रहे अन्य कार्यों आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है़.