यह इलाका फूलबाड़ी-डाबग्राम विधानसभा केंद्र के अंतर्गत आता है. यहां से मंत्री गौतम देव तृणमूल उम्मीदवार हैं.अपनी मजदूरी को लेकर आक्रोषित महिलाओं ने अविलंब रूपये ना मिलने पर वृहत आंदोलन की चेतावनी पंचायत प्रधान को दी. मजदूरों को समझाते हुए पंचायत प्रधान तपन सिंह ने आगामी शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित मुख्य डाकघर के घेराव करने की घोषणा की है.महिला मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है. अंबिकानगर निवासी मजदूर मानिया दास ने बताया कि पिछले दो वर्ष से उनकी मजदूरी बकाया है. डाकघर व बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी रूपये नहीं मिल रहे हैं.
मानिया दास के अनुसार प्रत्येक मजदूर का करीब तीन से चार हजार रूपया बकाया है. सोमवार को स महिला मजदूरों ने पंचायत प्रधान को अपनी समस्या बताते हुए आंदोलन पर जाने की धमकी दी है. उन लोगों का कहना है कि बार-बार प्रधान को समस्या की जानकारी देने के बाद भी कोइ लाभ नहीं हुआ़ बकाया पैसे नहीं दिये जा रहे हैं.मजदूरों के साथ हो रही इस नाइंसाफी के लिये प्रचायत प्रधान डाकघर को दोषी बता रहे हैं. अविलंब भुगतान की मांग लेकर शुक्रवार को सिलीगुड़ी डाकघर के घेराव की बात उन्होंने की है.
पत्रकारों से बात करते हुए फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत प्रधान तपन सिंह ने बताया कि डाकघर की वजह से यह समस्या खड़ी हुयी है. इलाके के करीब एक सौ महिलाएं हैं जिनकी मजदूरी बाकी है़ इस मद में करीब चार लाख रूपये का भुगतान होना है. सरकारी निर्देशानुसार डाकघर में खाता बंद कर बैंक में खाता खोलने की वजह से ही यह समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिये ही सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर का घेराव किया जाएगा.