Advertisement
मालदा: जमीन विवाद में एक की बेरहमी से हत्या
मालदा : जमीन की खरीद बिक्री में रुपये-पैसे के लेनदेन में हुई गड़बड़ी की वजह से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि बदमाशों ने खुलेआम सड़क पर व्यवसायी भवतोष साहा(35) की गला काट कर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत आंगामणि गांव में घटी है. […]
मालदा : जमीन की खरीद बिक्री में रुपये-पैसे के लेनदेन में हुई गड़बड़ी की वजह से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि बदमाशों ने खुलेआम सड़क पर व्यवसायी भवतोष साहा(35) की गला काट कर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत आंगामणि गांव में घटी है.
मृतक के भाई पूर्ण साहा ने कुल 19 लोगों के विरूद्ध हरिश्चंद्रपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों में कोलकाता पुलिस में कार्यरत रंटू दास व अनुप दास नामक दो अधिकारियों का नाम भी शामिल है.
पुलिस को दिये बयान में पूर्ण साहा ने बताया है कि गांव के मंदिर की जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से उनके बड़े भाई भवतोष साहा का इंद्रजीत दास, रंटू दास व अनूप दास सहित कई अन्य लोगों के साथ झगड़ा चल रहा था. गुरुवार की रात सभी भवतोष को घर से बुला कर ले गये एवं बड़ी ही निर्दयता के साथ हत्या कर दी.
पूर्ण साहा ने बताया कि मंदिर के निकट एक जमीन को खरीदने के लिये बड़े भाई ने एक लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था. अग्रिम भुगतान लेने के बाद भी इंद्रजीत व उसके साथियों ने उस जमीन को किसी और को बेच दिया. घोटाले का खुलासा होने के बाद भवतोष साहा ने अग्रिम भुगतान के एक लाख रुपये वापस मांगे. वह लोग रुपये वापस करने के पक्ष में नहीं थे.
शुक्रवार की सुबह भवतोष रुपये मांगने आरोपियों के पास गया था़ उनलोगों ने रुपये लौटाने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रात में इंद्रजीत अपने साथियों के साथ आकर भवतोष को बुलाकर ले गया. इंद्रजीत के साथ कोलकाता पुलिस में कार्यरत रंटू दास व अनुप दास भी मौजूद थे. शंक होने पर पूर्ण साहा ने इनलोगों का पीछा किया. घर से कुछ ही दूरी पर इंद्रजीत एवं उसके साथियों भवतोष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. भवतोष के गले की नली काट कर हत्या कर दी गयी़. उसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. भवतोष को लहूलुहान अवस्था में चांचल महकमा अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इस घटना में 19 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही आरोपियों की तालाश भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement