Advertisement
गौतम देव ने विरोधियों और मीडिया पर निकाली भड़ास
सिलीगुड़ी : डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार और मंत्री गौतम देव ने शनिवार को विरोधियों और मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की तृकां नेपाली-बंगाली या जातिगत राजनीति पर विश्वास नहीं करती है. सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया किसी एक जाति से पहले सच्चे भारतीय हैं. श्री […]
सिलीगुड़ी : डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार और मंत्री गौतम देव ने शनिवार को विरोधियों और मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की तृकां नेपाली-बंगाली या जातिगत राजनीति पर विश्वास नहीं करती है. सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया किसी एक जाति से पहले सच्चे भारतीय हैं. श्री देव ने कहा कि बाइचुंग पर बार-बार सिक्किम निवासी, पहाड़ी व नेपाली का तमगा लगाना विरोधियों की चाल है़ वहीं, मीडिया को केवल सुर्खियां बटोरना है.
उन्होंने कहा कि बाइचुंग चुनाव के मद्देनजर सुबह से शाम तक पसीना बहा रहे हैं और जहां भी जा रहे हैं हर समुदाय के लोग उसका तहेदिल से स्वागत कर रहे हैं. साथ ही श्री भुटिया को तृकां उम्मीदवार के रूप में जन समर्थन भी काफी मिल रहा है. श्री देव ने एकबार फिर विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले रामधनु गठबंधन को टूटने से बचायें.
कहीं चुनाव से पहले ही यह गठबंधन ने टूट जाये. उन्होंने कहा कि केवल बाइचुंग ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल में तृकां की बढ़ी लोकप्रियता देख विरोधी बौखला गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement