Advertisement
बच्चों को नहीं दी जायेगी कृमिनाशक दवा
दूसरे चरण का अभियान बंद सभी दवा वापस लेने का निर्देश जलपाईगुड़ी : राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों में कृमि की दवा खिलाने से विद्यार्थियों के बीमार होने की घटना के बाद जलपाईगुड़ी स्वास्थ्य विभाग ने दवा खिलाने की प्रक्रिया बंद कर दी है. 9 मार्च के बाद […]
दूसरे चरण का अभियान बंद
सभी दवा वापस लेने का निर्देश
जलपाईगुड़ी : राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों में कृमि की दवा खिलाने से विद्यार्थियों के बीमार होने की घटना के बाद जलपाईगुड़ी स्वास्थ्य विभाग ने दवा खिलाने की प्रक्रिया बंद कर दी है. 9 मार्च के बाद दवा देने की अगली तारीख 15 मार्च निर्धारित की गयी थी.
उससे पहले ही सभी स्कूलों से दवा वापस लाने का निर्देश जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. इधर, जलपाईगुड़ी जिले के जिन स्कूलों के विद्यार्थियों को यह दवा दी गयी थी, उन सभी पर निखिलबंग शिक्षक समिति की ओर से निगरानी रखी जा रही है. इस विषय को लेकर संगठन की ओर से जिला प्राथमिक विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.
निखिलबंग शिक्षक समिति के जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के सचिव विप्लव झा ने बताया कि 9 मार्च को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को कृमि की दवा देने का निर्देश सरकार ने जारी किया था. इस निर्देश से शिक्षकों में एक भ्रम भी था. उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील विषय के साथ शिक्षको को जोड़ देना सही नहीं है.
दवा देने के मामले में शिक्षकों की कोई भूमिका नहीं थी़ राज्य के विभिन्न जिलों में इस दवा के खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की खबर से सभी शिक्षकों में भी चिंता हो गयी़ उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले के गड़ालबाड़ी चंदन डांगा प्राथमिक विद्यालय के दो बच्चे बीमार हो गये थे. चिकित्सा के बाद वे दोनों बच्चे अभी स्वस्थ्य हैं. श्री झा दवा खिलाने की वजह से बीमार हुए बच्चों के चिकित्सा की जिम्मेदारी राज्य सरकार से लेने की मांग की.
इधर,कृमि की दवा खाकर राज्य के कइ जिलों में बच्चों के बीमार होने की घटना के बाद आगामी 15 मार्च को द्वितीय चरण में दवा देने का काम बंद रखने का निर्देश दिया गया है़ जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों से दवा वापस लेने के लिये कहा गया है. अगले आदेश तक दवा देने का काम बंद रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement