वह शनिवार को पिछले दिनों दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) व कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्र संगठनों द्वारा लगाये गये देश विरोधी नारे लगाये जाने के विरूद्ध शहर में की गयी आंदोलन के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले भाजपाइयों ने शहर में विशाल प्रतिवाद रैली निकाली. रैली एयरव्यू मोड़ से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण कर हाशमी चौक में पहुंचा और विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. यहां भाजपाइयों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी का पुतला फूंका.
Advertisement
आजादी के नाम पर देश का और बंटवारा नहीं होने देंगेः भाजपा
सिलीगुड़ी. आजादी के नाम पर देश का और बंटवारा किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. देश के साथ नमक हरामी करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. देशविरोधी नारेबाजी, बयानबाजी करनेवाले और उनका समर्थन करनेवाले सभी देशद्रोही हैं. यह कहना है भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष (अधिवक्ता) अरूण सरकार का. वह शनिवार को […]
सिलीगुड़ी. आजादी के नाम पर देश का और बंटवारा किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. देश के साथ नमक हरामी करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. देशविरोधी नारेबाजी, बयानबाजी करनेवाले और उनका समर्थन करनेवाले सभी देशद्रोही हैं. यह कहना है भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष (अधिवक्ता) अरूण सरकार का.
आज के प्रदर्शन के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेता व सिलीगुड़ी के पर्यवेक्षक अखिलेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष नंदन दास, सविता अग्रवाल, सचिव कन्हैया पाठक, अभिजीत राय चौधरी, अमित जैन, एक नंबर वार्ड की पार्षद मालती राय, आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement