हुगली : हुगली जिले के गोघाट थाना इलाके में डांसर के पेशा से जुड़ी सुप्रिया राय (15) का अपहरण कर लिया गया है. उसके परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की शिकायत में युवक ललटू राय पर आरोप लगाया गया है.
सुप्रिया राय एंगरा गांव की रहने वाली बतायी जाती है. कल रात अपनी मां के साथ एक कार्यक्रम करने गयी थी. कार्यक्रम के बीच उसकी मां मिठाई की दुकान गयी. उसी समय से सुप्रिया राय गायब है. उस समय से वह युवक भी गायब है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

