7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉल बैडमिंटन में दीपा एवं डोलामा का शानदार प्रदर्शन

सिलीगुड़ी. तेलंगाना में 61वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में प. बंगाल महिला टीम ने उड़ीसा को 35-15, मध्य प्रदेश को 35-28 तथा केरल को 35-19 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया है. इस बात की जानकारी देते हुए दार्जिलिंग जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव ममता विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दार्जिलिंग की महिला […]

सिलीगुड़ी. तेलंगाना में 61वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में प. बंगाल महिला टीम ने उड़ीसा को 35-15, मध्य प्रदेश को 35-28 तथा केरल को 35-19 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया है.

इस बात की जानकारी देते हुए दार्जिलिंग जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव ममता विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दार्जिलिंग की महिला खिलाड़ी दीपा बराइली, छीरिंग डोलमा आदि ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अगले चरण में ले जाने में सफलता हासिल की़ राज्य टीम में उत्तर बंगाल से मात्र दो महिला खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इन महिला खिलाड़ियों ने उत्तर बंगाल और खास कर दार्जिलिंग जिला का नाम रोशन किया है़ दार्जिलिंग जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एडमन बराइली ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बाल बैडमिंटन खेल में पहचान बनाना गर्व की बात है.

जिला संघ तेलंगाना से लौटने के बाद इस दोनों महिला खिलाड़ी को सम्मानित करेगा. गोराबाड़ी (दार्जिलिंग) निवासी दीपा बराइली ने पूर्व के टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब तक कोलकाता, चेन्नई, पटना और अब तेलंगाना राज्य में अपने गांव तथा दार्जिलिंग की पहचान खेल के क्षेत्र में बनाने वाली महिला खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा.

दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर अध्यक्ष एडमन बराइली, सचिव ममता विश्वकर्मा, तपन दास, सांगे भुटिया, मार्शल कुमार, रूपेश कुमार, श्रीजना खनाल, देवेन्द्र राई, सुनील गुरूंग इत्यादि ने बधाई दी है. इस बात की जानकारी जिला संघ के मीडिया प्रभारी पुष्कर दहाल ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें