कांग्रेस की सभा में पहुंचे माकपा नेता सुजन
कोलकाता : आधिकारिक रूप से कांग्रेस आैर माकपा के बीच गंठबंधन तो नहीं हुआ है, लेकिन दोनों दलों के नेता करीब आने लगे हैं. रविवार को दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक की सभा में अचानक पहुंचे माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी कांग्रेस आैर माकपा के बीच होनेवाले गंठबंधन की खबरों को आैर मजबूत कर दिया. सभा को संबोधित करते हुए माकपा के पूर्व सांसद ने कहा कि लोगों के बीच गंठबंधन हो चुका है, अब राजनीतिक दलों के बीच गंठबंधन होना चाहिए. सभा के अंत में कांग्रेस नेता आेमप्रकाश मिश्रा ने उनके इस बयान का समर्थन किया. कांग्रेस का नाम लिये बगैर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल को हटाने के लिए राजनीतिक दलों को गंठबंधन बनाना होगा.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने बंगाल के लोगों का सर्वनाश किया है, उद्योग को भगाया है, लोगों के साथ धोखा किया, उन्हें भगाने के लिए राजनीतिक दलों को एकजुट होना होगा. कांग्रेस के साथ गंठबंधन के संदेश को आैर भी स्पष्ट करते हुए माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार को हावड़ा के संकराइल में एक दलीय सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंठबंधन के मुद्दे पर माकपा का आह्वान कांग्रेस के पास पहुंच चुका है.
इस बारे में कांग्रेस हाई कमान को फैसला लेना है. इसलिए कांग्रेस को फैसला लेने में देरी हो रही है. श्री मिश्रा ने कहा कि हां या न, जो भी हो, कांग्रेस अपने फैसले से हमें जल्द अवगत कराये.