Advertisement
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
चार महीने पहले हुई थी घटना जलपाईगुड़ी : चार महीने पहले घर में घुस कर एक किशोरी के साथ गैंग रेप करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवको को अदालत ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है़ यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी थानार्न्गत चकियाभीटा गांव की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
चार महीने पहले हुई थी घटना
जलपाईगुड़ी : चार महीने पहले घर में घुस कर एक किशोरी के साथ गैंग रेप करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवको को अदालत ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है़ यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी थानार्न्गत चकियाभीटा गांव की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब चार महीने पहले तीन युवकों हराधन माला,उत्तम सिंह एवं प्रेमा विश्वासन इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के घर में तब प्रवेश कर गए थे,जब वह घर में अकेली थी़
तीनों ने किशोरी के साथ गैंग रेप किया था़ इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी गर्भवती हो गयी़ इस दौरान तीनों युवक किशोरी को गर्भपात कराने,नहीं तो जान से मार देने की धमकी दे रहे थे़ किशोरी काफी गरीब परिवार से है़ उसके पिता कमाने के लिए दूसरे राज्य में चले गए हैं. उसकी मां नहीं है़ घर में वह दादी के साथ रहती है़ घटना के दिन उसकी दादी कहीं गयी हुयी थी़ वह अपने घर में अकेली थी़ तीनों युवक घर में घुस गए और इस अपराध को अंजाम दिया़ इनलोगों ने किसी को नहीं बताने के लिए किशोरी को डराय धमकाया़
जब वह गर्भवती हो गयी तो दादी के पूछने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी दी़ उसके बाद दार्जिलिंग लीगल एड फोरम के सचिव अमित सरकार की सहायता से आमबाड़ी थाने में तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी़ पुलिस ने शुक्रवार की रात को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया़ हांलाकि तीसरा आरोपी प्रेमा भागने में सफल रहा़
शनिवार को दानों आरोपियों को जलपाईगुड़ी सीजेएम अदालत में पेश किया गया़ यहां से जज ने दानों को तीन दिनो के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया़ किशोरी को सिलीगुड़ी के एक होम में भेज दिया गया है़ पुलिस तीसरे आरोपी की जोर शोर से तालाश कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement